दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: एलजी ने किया श्रद्धानंद मार्ग और खान मार्केट में महिला पुलिस चौकियों का उद्घाटन - डीसीपी एम हर्षवर्धन सिंह

Women Police Post Inauguration: दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना ने रविवार को श्रद्धानंद मार्ग और खान मार्केट में दो महिला पुलिस चौकियों का उद्घाटन किया. उन्होंने इस कार्य को दिल्ली पुलिस का अच्छा कदम बताया.

महिला पुलिस चौकियों का उद्घाटन
महिला पुलिस चौकियों का उद्घाटन

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 18, 2024, 5:26 PM IST

महिला पुलिस चौकियों का उद्घाटन

नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस की तरफ से श्रद्धानंद मार्ग और खान मार्केट एरिया में दो महिला पुलिस चौकियां बनाई गई हैं. एलजी विनय कुमार सक्सेना ने रविवार को इनका उद्घाटन किया. इस दौरान उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के आलावा दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा के साथ पुलिस के तमाम अधिकारी मौजूद रहे. उपराज्यपाल ने इस कार्य को दिल्ली पुलिस के द्वारा किया गया अच्छा कदम बताया. उन्होंने कहा कि दिल्ली का रेड लाइट एरिया ऐसा एरिया है, जहां महिला किसी को भी अपनी बात नहीं बता सकती. लेकिन अब दिल्ली पुलिस के द्वारा इस चौकी को स्पेशल बनाया गया है. इसमें महिला इंचार्ज और महिला पुलिस कर्मी मौजूद रहेंगी.

एलजी ने ट्विट कर बताया कि ''आज मैंने श्रद्धानंद मार्ग और खान मार्केट में 2 महिला पुलिस चौकियों (एडब्ल्यूपीपी) का उद्घाटन किया. सभी आवश्यक गैजेट और विशेष रूप से प्रशिक्षित महिला कर्मियों से सुसज्जित, ये एडब्ल्यूपीपी महिलाओं की लगातार चिंताओं को दूर करने में मदद करेंगी. इस पुलिस चौकी में महिला आकर अपनी बात बिना किसी डर के बता सकती है. इसके साथ ही दूसरा पुलिस बूथ खान मार्केट में बनाया गया है.''

सेंट्रल दिल्ली के डीसीपी एम हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि दिल्ली पुलिस के द्वारा दो महिला चौकी को बनाया गया. इस चौकी में महिला स्टाफ रहेंगे. साथ ही पांच महिला स्कूटी भी थाने पर मौजूद रहेंगी, ताकि अगर महिलाओं को किसी तरह की दिक्कत या परेशानी हो तो तुरंत उनके पास पहुंचा जा सकेगा. खास तौर पर महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस पहल को शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि इस चौकी बनने से महिलाओं को हम लोग सुरक्षा दे पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details