दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi News - Delhi News Today Live : दिल्ली न्यूज़ Sat Sep 28 2024 ताजा समाचार

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By Delhi Live News Desk

Published : Sep 28, 2024, 7:25 AM IST

Updated : Sep 28, 2024, 10:45 PM IST

10:43 PM, 28 Sep 2024 (IST)

गाजियाबाद सदर से BSP प्रत्याशी रवि गौतम का टिकट कटा, बोले- दलालों और विश्वासघाती लोगों ने कटवाया टिकट - GHAZIABAD SADAR ASSEMBLY SEAT

गाजियाबाद के सदर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. बहुजन समाज पार्टी ने इस सीट से रवि गौतम का टिकट काट दिया है. ऐसे में अब रवि गौतम ने बसपा के कई नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates - BSP CANDIDATE RAVI GAUTAM

10:37 PM, 28 Sep 2024 (IST)

दिल्ली-NCR में चोरी की लग्जरी गाड़ियों की चेसिस नंबर बदलकर बेचने वाला चार गिरफ्तार, बी-फॉर्मा का स्टूडेंट है आरोपी - Noida car lifter arrested

NOIDA CRIME: नोएडा पुलिस ने चोरी की लग्जरी गाड़ियों के चेचिस नंबर बदलकर बेचने वाले गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. इस मामले में गिरोह का सरगना अभी भी फरार चल रहा है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - STOLEN VEHICLES IN NOIDA

10:34 PM, 28 Sep 2024 (IST)

डीयू के छात्र ने पुलिस पर मारपीट और अवैध हिरासत में रखने का लगाया आरोप, जानें पूरा मामला - DUSU Election 2024

दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र शहरयार खान ने मौरिस नगर थाने के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने पुलिस अधिकारियों पर पुलिस बर्बरता, मारपीट, अवैध हिरासत में रखने और धार्मिक भेदभाव के गंभीर आरोप लगाए हैं. इसको लेकर एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - DU STUDENT ACCUSES POLICE

10:01 PM, 28 Sep 2024 (IST)

संगम विहार में संदिग्ध हालत में पांचवीं मंजिल से गिरने से BDS की छात्रा की मौत, जांच में जुटी पुलिस - Medical Student Falls

साउथ दिल्ली के संगम विहार इलाके में एक मकान के पांचवी मंजिल से छात्रा संदिग्ध हालत में गिरने से मौत हो गई. छात्रा बीड़ीएस की पढ़ाई कर रही थी. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - MEDICAL STUDENT FALLS IN DELHI

09:14 PM, 28 Sep 2024 (IST)

केजरीवाल पर देवेंद्र यादव का वार,कहा खुद की सहूलियत देखने वाले दिल्ली को 10 सालों में नहीं दे पाएं मौलिक सुविधाएं - Devendra Yadav attacks Kejriwal

Devendra Yadav On Kejriwal: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव का अरविंद केजरीवाल पर हमला जारी है. इसी कड़ी में आज उन्होंने केजरीवाल के सीएम आवास छोड़ने और नए आवास की तलाश पर जमकर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल केवल जनता के सामने महान बनने की कोशिश कर रहे हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates - DELHI CONGRESS PARTY

09:04 PM, 28 Sep 2024 (IST)

CAIT के दो दिवसीय सम्मेलन में पहुंचे 350 से अधिक व्यापारिक नेता, इन मुद्दों पर की चर्चा - CAIT CONFERENCE IN DELHI

दिल्ली के अशोक होटल में कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की दो दिवसीय राष्ट्रीय व्यापार शिखर सम्मेलन की शुरूआत हुई. इस मौके पर 350 से अधिक व्यापारिक नेता मौजूद रहे और उन्होंने प्रमुख व्यापारिक मुद्दों पर चर्चा की. ये सम्मेलन रविवार को समाप्त होगा. | Read More

ETV Bharat Live Updates - DELHI CAIT PROGRAM

08:57 PM, 28 Sep 2024 (IST)

नए कानून लागू होने के बावजूद पुराने कानून के तहत अर्जी दाखिल न करें वकील: हाईकोर्ट - DELHI HIGH COURT ON NEW LAWS

DELHI HIGH COURT ON NEW LAWS: दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा है कि एक जुलाई के पहले दाखिल याचिकाओं में नए आपराधिक कानून का भी जिक्र होना चाहिए. इसके दौरान जस्टिस चंद्रधारी सिंह ने हाईकोर्ट के ही एक फैसले का जिक्र भी किया. | Read More

ETV Bharat Live Updates - DELHI HIGH COURT

08:44 PM, 28 Sep 2024 (IST)

मेयर शैली ओबरॉय ने चांदनी चौक क्षेत्र का किया निरीक्षण, सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के दिए निर्देश - MCD Mayor inspected Chandni Chowk

दिल्ली की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने आज चांदनी चौक क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए तीन सूत्री एजेंडे को लागू करने के लिए एमसीडी अधिकारियों को निर्देश दिए. | Read More

ETV Bharat Live Updates - MAYOR SHELLY OBEROI

08:09 PM, 28 Sep 2024 (IST)

कबाड़ से जुगाड़ कर बने उत्पादों की हो रही सराहना, तीस हजार से शुरू हुए स्टार्टअप का टर्नओवर करोड़ों में - Eco friendly product By UNECO

ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो में उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो में यूनेको कंपनी के उत्पादों ने लोगों का दिल जीत लिया है. दरअसल, यूनेको एक ऐसी कंपनी है जो कबाड़ से इको फ्रेंडली प्रोडक्ट बनाती है. कई प्रकार के कबाड़ से वह विजिटिंग कार्ड, डायरी, पैन, नोट बुक, पेपर फोल्डर और कैलेंडर सहित कई इको फ्रेंडली प्रोडक्ट बना रही है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - GREATER NOIDA INDIA EXPO TRADE SHOW

07:53 PM, 28 Sep 2024 (IST)

डीयू में दाखिला लेने का एक और मौका, 16 कॉलेजों के इन कोर्सेज में खाली हैं 4725 सीटें, देखें फुल डिटेल्स - DU UG ADMISSION 2024

DU UG ADMISSION MOPUP ROUND: डीयू में दाखिले के लिए छात्रों के पास एक और मौका है. दरअसल 4725 सीटों पर मॉपअप राउंड राउंड आयोजित किया जा रहा है. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.. | Read More

ETV Bharat Live Updates - DU UG ADMISSION MOPUP ROUND

07:20 PM, 28 Sep 2024 (IST)

एमसीडी आयुक्त दो दिन में सड़कों की मरम्मत और निमार्ण कार्य की स्टेटस रिपोर्ट सौपें: शैली ओबरॉय - Mayor ordered MCD Commissioner

Delhi Mayor Ordered MCD Commissioner: दिल्ली मेयर शैली ओबरॉय ने एमसीडी आयुक्त को सड़कों के रखरखाव और निर्माण कार्य से जुड़ी परियोजनाओं की जानकारी का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि सड़कों के रखरखाव के लिए 1,000 करोड़ रुपये और मेयर के विवेकाधीन कोष के तहत 500 करोड़ रुपये का बजट आवंटित कर रखा है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - MAYOR TO MCD COMMISSIONER

07:08 PM, 28 Sep 2024 (IST)

एबीवीपी ने डीयू छात्रसंघ चुनाव के परिणाम शीघ्र घोषित करने की उठाई मांग - DUSU elections votes counting

DUSU elections votes counting: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ का चुनाव शुक्रवार को खत्म हो गया. छात्र नेताओं को वोटों की गिनती का इंतजार है, क्योंकि हाईकोर्ट ने मतगणना पर रोक लगा दी है. वहीं, अब एबीवीपी ने डूसू चुनाव के परिणाम शीघ्र घोषित करने की मांग की है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - DUSU ELECTION 2024 COUNTING

06:57 PM, 28 Sep 2024 (IST)

दिल्ली में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम की शुरूआत - Single window facility start

Single window Facility Started In Delhi: दिल्ली के उद्योग मंत्री सौरभ भारद्वाज ने 12 विभागों की 59 सेवाओं को शामिल करते हुए सिंगल विंडो सिस्टम की दिल्ली में शुरूआत की है. इसका उद्देश्य नियमों को और अधिक प्रभावी बनाना और प्रोजेक्ट को समय सीमा में तेजी से पूरा करना और निवेशकों के लिए अनुकूल माहौल तैयार करना है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - DELHI GOVERNMENT ON SWS

06:09 PM, 28 Sep 2024 (IST)

पुलिस को अब एक क्लिक में मिलेगी अपराधियों की कुंडली, इस ऐप पर अपराधियों का डेटा - Trinetra app

गाजियाबाद में त्रिनेत्र 2.0 ऐप पर अपराधियों का डेटा फीड किया जा रहा है, जिसके बाद पुलिस को एक क्लिक में ही अपराधी की जानकारी मिल सकेगी. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.. | Read More

ETV Bharat Live Updates - TRINETRA APP

06:02 PM, 28 Sep 2024 (IST)

गाजियाबाद में दिवाली से पहले अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार - Illegal firecracker factory busted

Illegal firecracker factory busted IN Ghaziabad: दिवाली से पहले अवैध पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा करते हुए गाजियाबाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. | Read More

ETV Bharat Live Updates - ILLEGAL FIRECRACKER FACTORY

05:59 PM, 28 Sep 2024 (IST)

गाजियाबाद में हैवान बना पीता, चोरी के शक में पीट-पीटकर बेटे को उतारा मौत के घाट - Father beat his son to death

Father Beat His Son To Death: गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र में एक पीता ने चोरी करने के शक में अपने नाबालिग बेटे की हत्या कर दी. सिर पर हुए गंभीर वार से बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. | Read More

ETV Bharat Live Updates - गाजियाबाद में बेटे की हत्या

05:41 PM, 28 Sep 2024 (IST)

गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के इशारे पर दिल्ली के कार शोरूम में फायरिंग, 3 शूटरों की हुई पहचान - Firing in Delhi car showroom

Firing in Delhi Car Showroom: पश्चिमी दिल्ली के नारायणा इलाके के एक कार शोरूम में शुक्रवार रात फायरिंग की घटना सामने आई थी. इस वारदात के पीछे मोस्ट वांटेड गैंगस्टर हिमांशु भाऊ का हाथ बताया जा रहा है, जो पुर्तगाल में है. पुलिस ने तीन शूटरों की पहचान की है जो हिमांशु भाऊ के गैंग से जुड़े बताए जा रहे हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates - FIRING IN DELHI CAR SHOWROOM

04:43 PM, 28 Sep 2024 (IST)

दिल्ली विश्वविद्यालय में 12वीं पास के लिए नौकरी पाने का गोल्डन चांस, सैलरी 63 हजार से ज्यादा, जल्द करें APPLY - Government Jobs Vacancies In DU

How to apply government jobs in DU, Jobs 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय में 12वीं पास के लिए जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकली है. इस भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवारों को 63 हजार से ज्यादा प्रति माह सैलरी मिलेगी. अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर... | Read More

ETV Bharat Live Updates - JOB VACANCIES IN DELHI UNIVERSITY

04:31 PM, 28 Sep 2024 (IST)

दिल्ली में होटल के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग, 24 घंटे में बदमाशों ने कई जगह मचाया आतंक - Delhi Miscreants Open Fire in hotel

Firing in Delhi: राजधानी दिल्ली में 24 घंटे के अंदर तीन जगहों पर फायरिंग की घटनाएं सामने आई हैं. पुलिस ने तीनों ही मामलों में केस दर्ज कर जांच कर रही है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - दिल्ली में होटल के बाहर फायरिंग

04:06 PM, 28 Sep 2024 (IST)

गाजियाबाद मेयर ने वर्ल्ड स्क्वायर मॉल को लेकर किया दावा, कहा- मॉल 1.50 करोड़ की जगह सिर्फ 47 लाख दे रहा टैक्स - Ghaziabad Mayor claims about TAX

Mayor Claims World Square Mall Tax: गाजियाबाद में कमर्शियल भवन के गृहकर की जांच इन दिनों जोर शोर से की जा रही है. निगम की महापौर सुनीता दयाल अलग-अलग जगहों पर जाकर खुद निरीक्षण कर रही है. इसी कड़ी में वे गाजियाबाद के वर्ल्ड स्क्वायर मॉल पहुंची. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि मॉल केवल 47 लाख रुपये ही टैक्स दे रहा है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - GHAZIABAD NAGAR NIGAM NEWS

04:08 PM, 28 Sep 2024 (IST)

दिल्ली में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए विंटर एक्शन प्लान घोषित, नियमों का पालन न करने पर होगी कार्रवाई - delhi winter action plan

Delhi winter action plan: दिल्ली के पर्यावरम मंत्री गोपाल राय ने शनिवार को विंटर एक्शन प्लान घोषित कर दिया. इसके तहत 523 टीमें लगाई जाएंगी. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा.. | Read More

ETV Bharat Live Updates - ENVIRONMENT MINISTER GOPAL RAI

02:20 PM, 28 Sep 2024 (IST)

दिल्ली में लगने जा रहा है गहनों का सबसे बड़ा मेला, यहां मिलेंगे सोने-हीरे के 700 से ज्यादा ब्रांड्स - Delhi Jewellery and Gem Fair 2024

Delhi Jewellery and Gem Fair 2024: दिल्ली ज्वेलरी एंड जेम फेयर 2024 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चलने वाला है. यदी आप सोने-चांदी या हीरे के गहने खरीदने की सोच रहे हैं तो पहुंच जाइए सीधे दिल्‍ली के प्रगति मैदान में, जहां आभूषणों के 700 से ज्‍यादा ब्रांड और डेढ़ लाख से ज्‍यादा गहनों की डिजाइनें आपका इंतजार करेंगी. | Read More

ETV Bharat Live Updates - DELHI JEWELLERY AND GEM FAIR 2024

01:59 PM, 28 Sep 2024 (IST)

5 कोरोना योद्धाओं के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि देगी दिल्ली सरकार - Delhi govt will give honorarium

Delhi govt will give honorarium to corona warriors: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले 5 कोरोना योद्धाओं के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि देने का ऐलान किया है. कोरोना योद्धा के परिवार को दिल्ली सरकार द्वारा हर संभव सहायता दी जाएगी. | Read More

ETV Bharat Live Updates - DELHI GOVERNMENT COVID WORRIOR

01:17 PM, 28 Sep 2024 (IST)

'MCD स्थायी समिति के एक सदस्य का चुनाव असंवैधानिक', सुप्रीम कोर्ट जाएगी AAP - Delhi CM Atishi attacks BJP

Delhi CM Atishi attacks BJP: दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री आतिशी का कहना है कि MCD में जो चुनाव कल भाजपा ने कराया वो असंवैधानिक और गैर कानूनी है. इसके खिलाफ हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. | Read More

ETV Bharat Live Updates - AAP MCD ATISHI SUPREME COURT

01:00 PM, 28 Sep 2024 (IST)

‘दिव्यांग बेटियों को दिन-रात एक कर पाल रहा था पिता...’ वसंत कुंज सुसाइड केस में चौंकाने वाला खुलासा - Delhi Rangpuri Suicide Case

5 FAMILY MEMBER SUICIDE: दिल्ली के वसंत कुंज के रंगपुरी इलाके में एक ही परिवार के 5 लोगों का शव मिलने से लोग सहमे हुए हैं. दरअसल, यहां पिता ने चारों बेटियों के साथ जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. इस मामले में पड़ोसियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. आइए जानते हैं पूरा मामला... | Read More

ETV Bharat Live Updates - 5 FAMILY MEMBERS SUICIDE IN DELHI

01:01 PM, 28 Sep 2024 (IST)

कोई पूछे तो खुद को बीजेपी का वोटर बताना; पढ़िए- अपने वोटर्स से ऐसा क्यों बोले केजरीवाल - KEJRIWAL APPEAL FROM DELHI VOTERS

KEJRIWAL APPEAL FROM DELHI VOTERS : आप पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपना वोट बैंक बचाने के लिए दिल्ली वाले को एक सुझाव दिया है. बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि बीजेपी विधानसभा चुनाव बुुरी तरह हार रही है इसलिए वो आप पार्टी के वोटरों के नाम वोटर लिस्ट से काट रही है. इसलिए आप के वोटरों से अपील की है कि आप से जब कोई वोट देने को लेकर पूछे तो आप कहना कि आप बीजेपी के वोटर हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates - ARVIND KEJRIWAL VOTER

11:52 AM, 28 Sep 2024 (IST)

गाजियाबाद: प्रेमिका के साथ मिलकर युवक को मौत के घाट उतारा, दोनों आरोपी गिरफ्तार - Young Guy Murdered in one side love

Ghaziabad Young Man Murder: गाजियाबाद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां एक युवक की एक तरफा प्रेम में जान चली गई. पुलिस ने आरोपी लड़की और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - GHAZIABAD KABADI BHANU MURDER

11:06 AM, 28 Sep 2024 (IST)

खुशखबरी! लोटस 300 के फ्लैट खरीदारों का इंतजार खत्म, सुप्रीम कोर्ट ने दिया दो टावरों में रजिस्ट्री का आदेश - FLAT REGISTRATIONS FOR LOTUS 300

सुप्रीम कोर्ट ने नोएडा प्राधिकरण को चार सप्ताह के भीतर फ्लैट्स की रजिस्ट्रियां पूरी करने का समय दिया है, जिन फ्लैट्स के ऑक्‍यूपेशन सर्टिफिकेट (OC) पहले ही जारी हो चुके हैं, उनकी रजिस्ट्रियां होंगी. सर्टिफिकेट प्राप्त करने की प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने का आदेश भी कोर्ट ने दिया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - LOTUS 300 FLAT HOMEBUYERS

11:08 AM, 28 Sep 2024 (IST)

दिल्ली को झमाझम बारिश से सराबोर करके जाएगा मॉनसून, अक्टूबर के पहले हफ्ते में दस्तक देंगी सर्द हवाएं - Delhi Weather Today

Delhi Weather Today: दिल्ली में मॉनसून अपने अंतिम पड़ाव पर है, इसके कुछ दिन गुलाबी ठंड की दस्तक हो सकती है. हालांकि मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक 28 जून से 4 अक्टूबर तक आसमान में कभी बादल तो कभी धूप का दौर देखा जाएगा. आज कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. इसके बाद अनुमान है कि अगले 3 से 4 दिन में मॉनसून बाय-बाय कह देगा. | Read More

ETV Bharat Live Updates - DELHI MAUSAM

09:56 AM, 28 Sep 2024 (IST)

मनीष सिसोदिया का दावा- ED-CBI पर बीजेपी का प्रेशर, जेल में कुछ अधिकारियों ने बताया दिल का हाल - Manish Sisodia Allegation on Bjp

Manish Sisodia: AAP नेता मनीष सिसोदिया ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले ईडी-सीबीआई को डायरेक्शन देते थे कि शराब घोटाला केस को 10 हजार करोड़ का घोटाला बनाएं. लेकिन ईडी अधिकारियों ने कोई रुपया नहीं मिलने की बात कही और केस बनाने में असमर्थता जताई. | Read More

ETV Bharat Live Updates - MANISH SISODIA ED CBI ASSEMBLY

07:15 AM, 28 Sep 2024 (IST)

डूसू चुनाव में छात्रों ने नहीं दिखाई रूचि, 35.2 प्रतिशत मतदान, बीते 4 चुनावों में सबसे कम - Dusu Elections 2024

Dusu Elections 2024: इस बार डूसू छात्र संघ चुनावों में छात्रों ने खास रूचि नहीं दिखाई. 35.2 फीसदी मतदान के साथ वोटिंग खत्म हुई जो बीते 4 चुनावों में सबसे कम वोट पर्सेंटेज है. इससे पहले के चुनावों में 40 फीसदी या उससे अधिक ही मतदान प्रतिशत रहा लेकिन इस बार ये आंकड़ा गिरकर 35.2 फीसदी पर सिमट गया. | Read More

ETV Bharat Live Updates - DUSU ELECTION 2024 VOTING COMPLETE ABVP NSUI

06:14 AM, 28 Sep 2024 (IST)

ग्रेटर नोएडा में 10% डाउन पेमेंट पर फ्लैट अपने नाम कीजिए, यमुना प्राधिकरण का बड़ा फैसला - Builder Buyer Agreement

ग्रेटर नोएडा में बिल्डरों की मनमानी रोकने के लिए यमुना प्राधिकरण ने बड़ा फैसला लिया है. प्राधिकरण ने निर्णय लिया है कि यमुना सिटी में 10 फ़ीसदी भुगतान पर ही अब फ्लैट खरीदारों को मालिकाना हक मिलेगा. | Read More

ETV Bharat Live Updates - YAMUNA AUTHORITY
Last Updated : Sep 28, 2024, 10:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details