नई दिल्ली:आगामी 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक दिल्ली ज्वेलरी एंड जेम फेयर 2024 का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले में सोने और हीरे की दुनिया के नवीनतम ट्रेंड्स और डिज़ाइन्स को एक ही जगह पर प्रस्तुत करेंगे. अगर आप सोने या डायमंड के आभूषणों के शौकीन हैं, तो यह मेला आपके लिए एक शानदार अवसर है. देशभर से 650 से अधिक एक्जीबिटर्स और 700 से ज्यादा ब्रांड्स इस भव्य आयोजन में शामिल होंगे, जो 1,50,000 से भी ज्यादा डिज़ाइन्स प्रदर्शित करेंगे. इस मेले में न केवल पारंपरिक आभूषण दिखाए जाएंगे, बल्कि आधुनिक और अनूठे डिज़ाइन्स भी शामिल होंगे.
व्यापारियों के लिए नया अवसर:यह आयोजन केवल गहनों के प्रेमियों के लिए नहीं, बल्कि व्यापारियों के लिए भी बड़ा मौका साबित होगा. इस मेले में ज्वेलरी इंडस्ट्री के बड़े खिलाड़ी एक ही छत के नीचे जुटेंगे, जिससे व्यापारियों को नए नेटवर्किंग और व्यापारिक अवसर मिलेंगे. ज्वेलरी इंडस्ट्री के लिए यह मेला एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां वे अपने ब्रांड और उत्पादों को नए खरीदारों के सामने प्रदर्शित कर सकते हैं.
सिल्वर शो और डिजाइन की दुनिया:दिल्ली ज्वेलरी एंड जेम फेयर का एक और प्रमुख आकर्षण होगा "सिल्वर शो", जिसमें चांदी के अनूठे आभूषणों का प्रदर्शन किया जाएगा. इसके साथ ही, ज्वेलरी डिज़ाइन और इनोवेशन पर केंद्रित कार्यशालाओं का आयोजन होगा, जहाँ इंडस्ट्री के विशेषज्ञ नए ट्रेंड्स और डिज़ाइन तकनीकों पर बात करेंगे। यह एक बेहतरीन मौका होगा, जहां डिज़ाइनर्स और कलाकार अपनी कला और इनोवेशन को बड़े मंच पर पेश कर सकेंगे.