नई दिल्लीःदेश की राजधानी दिल्ली में लगातार बारिश के बाद लोगों के राहत मिली है. अब मानसून की विदाई होने लगी है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में शुक्रवार सुबह से ही तेज धूप निकली. दिन चढ़ने के साथ ही धूप और भी तेज हो गई. पिछले दिनों हुई बारिश के चलते हवा में अभी भी नमी बनी हुई है.
24 सितंबर तक धूप खिली रहने के आसार हैं. 25 सितंबर से एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा, जिसकी वजह से तेज बारिश हो सकती है. महीने के आखिरी तक बारिश के आसार हैं. बता दें कि इस बार भीषण गर्मी के बीच 28 जून को मानसून ने धमाकेदार तरीके से दस्तक दी थी.
जानिए, कैसा रहेगा आज का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, आज राजधानी दिल्ली में मौसम साफ रहने का अनुमान है. सुबह से ही धूप खिली रहेगी. हालांकि, इस बीच आसमान में बादलों का डेरा नजर आ सकता है, लेकिन बारिश होने का संभावना नहीं है. वहीं आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है. वहीं 21 सितंबर के बाद तापमान में इजाफा हो सकता है.
इसके अलावा, राजधानी दिल्ली में रविवार 22 सितंबर को अधिकतम तापमान 30. 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सैल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली में आज आसमान में बादलों की आवाजाही रहेगी. हालांकि, बारिश के आसार नहीं हैं.
मानक वेधशाला सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो इस समय का सामान्य तापमान है. वहीं, न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस रहा. वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ और यह 96 रही जो 'संतोषजनक' श्रेणी में आता है.