नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली सरकार और जन स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया है कि वह मथुरा रोड पर स्थित चिड़िया घर के पास फुटओवर ब्रिज के निर्माण संबंधी प्रतिवेदन का समयबद्ध तरीके से निर्णय लें. यह आदेश Chief Justice मनमोहन की अध्यक्षता वाली बेंच द्वारा जारी किया गया.
इस मामले में वकील चंदन कुमार सिंह ने याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने शेर शाह मथुरा रोड मोड़ पर चिड़ियाघर बस स्टॉप के पास बढ़ती ट्रैफिक समस्या का उल्लेख किया. याचिका में बताया गया है कि पहले इस स्थान पर एक रेडलाइट थी, जिससे पैदल यात्रियों को पीक आवर में सड़क पार करने में असानी होती थी. लेकिन जी20 समिट के दौरान 2023 में इस रेडलाइट को हटा दिया गया, जिसके परिणामस्वरूप पैदल चलने वालों को सड़क पार करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें-चांदनी चौक में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाएगी पुलिस और MCD, दिल्ली हाईकोर्ट ने दिया आदेश