नई दिल्ली: दिल्ली में अगले होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी सरकार की नजर एक बार फिर अनधिकृत कॉलोनियों के वोट बैंक की तरफ टिक गई है. सरकार ने अब इन कालोनियों में अगले छह माह के भीतर बड़े विकास कार्य की योजना बनाई है, जिसमें 400 करोड़ रुपए का फंड खर्च किया जाएगा. अनधिकृत कॉलोनी में होने वाले इन सभी विकास कार्यों को सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग की ओर से कराया जाएगा.
दरअसल दिल्ली में करीब 1731 अनधिकृत कॉलोनियां हैं, जिनको चरणबद्ध तरीके से नियमित करने की कवायद की जा रही है. हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनावों के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी एक चुनावी सभा के दौरान यह घोषणा की थी कि 1731 अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने का काम मोदी सरकार की ओर से शुरू कर दिया गया है. इन सभी कॉलोनियों को 2026 तक केंद्र सरकार नियमित कर देगी. इन कॉलोनियों के नियमित होने के बाद करीब 60 लाख लोगों को फायदा होगा.
यह भी पढ़ें -विधानसभा चुनाव से पहले चकाचक होंगे दिल्ली के गांव, 540 करोड़ खर्च करने की तैयारी
उधर अब दिल्ली सरकार भी इन अनधिकृत कालोनियों को लेकर गंभीर हो गई है. केजरीवाल सरकार की इन कालोनियों पर पैनी नजर है. सरकार ने इन अनधिकृत कालोनियों में विकास के कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम करने की योजना तैयार की है. दिल्ली सरकार के शहरी विकास विभाग की ओर से इन कॉलोनियों का विकास करने के लिए 400 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की है.
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग इन कॉलोनियों में नालों से जुड़े प्रोजेक्ट से लेकर सड़क निर्माण, जलभराव से निजात दिलाने और दूसरे कार्य करेगा. साथ ही शहरी विकास विभाग की ओर से फ्लड कंट्रोल विभाग को यह भी सख्त हिदायत दी गई है कि वह सभी कार्यों को पूरी पारदर्शिता के साथ निपटाए. वहीं प्रोजेक्ट से जुड़े खर्च का पूरा ब्यौरा, दिए गए निर्देशों के अनुपालन के तहत ही दिया जाए.