नई दिल्ली: दिल्ली में 15 जून से एंटी डस्ट अभियान चलाया जाएगा. यह अभियान 30 जून तक चलेगा. डस्ट प्रदूषण को रोकने के लिए 85 मैकेनिकल रोड स्वीपिंग (एमआरएस) मशीनों और 276 पानी के स्प्रिंकलर की तैनाती की जाएगी. पूरी दिल्ली में 580 पेट्रोलिंग टीम निगरानी करेगी. सभी 13 चिन्हित हॉटस्पॉट में हॉटस्पॉट कार्य योजना का कार्यान्वयन किया जाएगा और वायु प्रदूषण स्रोतों का निवारण किया जाएगा.
गुरुवार को दिल्ली सरकार ने समर एक्शन प्लान जारी कर दिया है. जिसके तहत गर्मियों में प्रदूषण कम करने के लिए 12 फोकस प्वाइंट निर्धारित किए गए हैं. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली सचिवालय में 30 विभागों के अधिकारियों के साथ दिल्ली के समर एक्शन प्लान की प्लानिंग पर मीटिंग की. उन्होंने कहा कि दिल्ली के प्रदूषण स्तर में काफी सुधार आया है. इसमें और सुधार लाने के लिए हम दिल्लीवासियों के साथ मिलकर समर एक्शन प्लान को प्रभावी रूप से लागू करेंगे.
इसके तहत धूल प्रदूषण, ओपेन बर्निंग व औद्योगिक प्रदूषण रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे. ग्रीन कवर बढ़ाने, झीलों के विकास और पड़ोसी राज्यों से संवाद समेत अन्य कदम भी उठाए जाएंगे. गोपाल राय ने समर एक्शन प्लान की घोषणा करते हुए कहा कि पिछले 8 सालों में प्रदुषण स्तर में 30 प्रतिशत की कमी आई है. सर्दियों में दिल्ली सरकार अपना विंटर एक्शन प्लान बनाती है, वैसे ही गर्मियों के लिए भी समर एक्शन प्लान बनाना शुरू किया है. उन्होंने कहा कि समर एक्शन प्लान के तहत मुख्य तौर पर 12 सूत्रीय फोकस बिंदु चिंहित किए गए है. जिस पर सरकार आगामी दिनों में प्रमुखता के साथ काम करेगी. सभी विभागों को निर्धारित 12 फोकस बिंदुओं पर अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है.
प्रदूषण कम करने के लिए किए जाएंगे यह उपाय
- वृक्षारोपण
- वृक्ष प्रत्यारोपण नीति
- डस्ट प्रदूषण पर नियंत्रण
- ओपन बर्निंग पर प्रतिबंध
- औद्योगिक प्रदूषण पर निगरानी
- सिटी फॉरेस्ट का विकास
- दिल्ली के झीलों/पोंड / वाटर बॉडीज का विकास
- पार्क का विकास
- ई- वेस्ट इको पार्क
- इको क्लब एक्टिविटी
- सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट
- पड़ोसी राज्यों से संवाद
ये भी पढ़ें:दिल्ली में टैंकर माफियाओं पर कार्रवाई जरूरी, लेकिन इससे जल संकट का समाधान नहीं: आतिशी