नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने पर्यावरण संबंधी नियमों का सख्ती से पालन करने वाली दस निर्माण एजेंसियों को 'हरित रत्न अवार्ड' देकर सम्मानित किया. यह प्रतिष्ठित पुरस्कार दिल्ली सचिवालय में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय द्वारा प्रदान किया गया. इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि यह पुरस्कार उन एजेंसियों को दिया गया है जो अपने कार्यों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान दे रहीं हैं.
इस कार्यक्रम में गोपाल राय ने एंटी डस्ट कैंपेन के तहत सभी सरकारी और निजी निर्माण एजेंसियों को संवेदनशील बनाने के लिए बुधवार को एक 'वर्कशॉप' आयोजित की. इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य था निर्माण स्थलों पर काम कर रहे कर्मचारियों को प्रशिक्षित करना और दिल्ली में स्वच्छ निर्माण के लिए प्रोत्साहन देना. इसमें सीएंडडी पोर्टल का महत्व और वहां पर हुए निर्माण कार्यों के संबंध में 14 नियमों को विस्तार से समझाया गया.
गोपाल राय ने कहा, "दिल्ली सरकार द्वारा उठाए गए कड़े कदमों के कारण हमारे शहर में वायु प्रदूषण में निरंतर सुधार हो रहा है. पिछले 9 वर्षों में, दिल्ली में वायु प्रदूषण 34.6 प्रतिशत तक कम हुआ है."इस सुधार के पीछे की एक प्रमुख पहल है 'विंटर एक्शन प्लान', जिसका उद्देश्य सर्दियों में होने वाले प्रदूषण की समस्या का समाधान करना है.
25 सितंबर को घोषित विंटर एक्शन प्लान के तहत, 7 अक्टूबर से एक महीने तक एंटी डस्ट कैंपेन शुरू किया गया. इस कैंपेन के अंतर्गत दिल्लीभर में धूल प्रदूषण पर काबू पाने के लिए 13 विभागों की 523 टीमें तैनात की गई हैं. मंत्री ने जानकारी दी कि धूल प्रदूषण को रोकने के लिए 85 मैकेनिकल रोड स्वीपिंग मशीनों और 500 वाटर स्प्रिंकलर का उपयोग किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त, नवंबर महीने में मोबाइल एंटी स्मॉग गन की तैनाती को तीन शिफ्टों में बढ़ाने की योजना बनाई गई है.