दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: दिल्ली में चिटफंड धोखाधड़ी करने पर जब्त होगी संपत्ति, ...आतिशी सरकार का बड़ा ऐलान

दिल्ली सरकार ने चिटफंड और हाई रिटर्न निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों पर नकेल कसने के लिए नए नियम बनाए हैं.

चिटफंड धोखाधड़ी करने पर जब्त होगी संपत्ति
चिटफंड धोखाधड़ी करने पर जब्त होगी संपत्ति (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 5 hours ago

नई दिल्ली:मुख्यमंत्री आतिशी के नेतृत्व में दिल्ली सरकार ने धोखाधड़ी वाली वित्तीय योजनाओं पर रोक लगाने के लिए नए नियम बनाए. ये नियम लोगों को उन फर्जी योजनाओं से बचाने के लिए हैं, जो झूठे वादे और हाई रिटर्न निवेश के नाम पर लोगों के पैसे हड़प लेती है. अब सरकार के पास ऐसे मामलों पर कड़ी कार्रवाई करने के अधिकार होंगे, जिसमें जांच और संपत्तियों की जब्ती भी शामिल हैं.

सीएम आतिशी ने कहा कि लंबे समय से लोग ऐसे झूठे वादों में फंसते रहे हैं जो उन्हें बड़ा मुनाफा देने का दावा करते हैं. लेकिन अंत में नुकसान होता है. इन नए नियमों के जरिए दिल्ली सरकार ऐसे धोखेबाजों पर कड़ी नज़र रखेगी.

बता दें कि नए नियमों में सरकार ने स्वयं सहायता समूहों के लिए एक सीमा तय की है, ताकि उनके काम में कोई रुकावट न आए. अब किसी भी सदस्य द्वारा हर महीने 50,000 रुपये तक का योगदान और साल में 5 लाख रुपये तक का योगदान नियमों से बाहर रहेगा. इस तरह छोटे और वास्तविक समूहों की गतिविधियां चलती रहेंगी और बड़े जमा पर सरकार निगरानी रखेगी. इस सीमा से उनके काम पर कोई असर नहीं पड़ेगा, और साथ ही ये भी ध्यान रखा जाएगा कि इनका गलत इस्तेमाल न हो.

नियमों के साथ अब सरकार को धोखाधड़ी के मामलों में जांच और संपत्तियों की जब्ती के लिए विशेष एजेंसियों को नियुक्त करने का अधिकार भी मिलेगा. इससे सरकार धोखाधड़ी का जल्दी पता लगा सकेगी और पीड़ितों के पैसे वापस दिला सकेगी. पहले सरकार के पास ऐसे मामलों में संपत्तियों को जब्त करने का अधिकार नहीं था, जिससे कार्रवाई करना मुश्किल होता था. इससे पीड़ितों को न्याय मिलेगा और धोखाधड़ी का जड़ से सफाया होगा.

सीएम आतिशी ने कहा कि अब एजेंसियां सरकार के साथ मिलकर धोखाधड़ी करने वालो को पहचाने, जांच और सजा दिलाने में मदद करेंगी. दिल्ली सरकार का ये कदम वित्तीय लेनदेन को साफ-सुथरा रखने और नागरिकों के विश्वास को बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. नए नियम धोखाधड़ी वाली योजनाओं को खत्म करने और सुरक्षित वित्तीय माहौल बनाने में मदद करेंगे. खासकर उन छोटे समूहों के लिए जो ईमानदारी से काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

  1. Delhi: 11 से 20 नवंबर तक आप का दिल्ली में जिला पदाधिकारी सम्मेलन, केजरीवाल के संदेश पहुंचाने का करेंगे काम
  2. Delhi: हर दो किमी के दायरे में मिलेंगे छठ घाट, मुख्यमंत्री आतिशी ने दी सुविधा

ABOUT THE AUTHOR

...view details