दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

चलती कार में गैंगरेप, बता न सके इसलिए जीभ काट दी; सवा साल बाद दर्ज हुआ केस - Delhi Gang rape Case - DELHI GANG RAPE CASE

सामूहिक दुष्कर्म के एक मामले में साउथ ईस्ट जिला पुलिस की लापरवाही उजागर हुई है. घटना को एक साल से ज्यादा हो गया. पीड़िता के साथ चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म हुआ, वो कुछ बता न सका इसलिए जीभ काट दी गई. पुलिस ने इस केस में मनमानी की. कोर्ट के कहने पर एक साल बाद मुकदमा दर्ज हुआ.

दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 18, 2024, 11:01 AM IST

नई दिल्लीः साउथ ईस्ट जिला पुलिस की मनमानी और लापरवाही की वजह से सामूहिक दुष्कर्म की एक पीड़िता करीब डेढ़ साल से न्याय के लिए भटक रही है. कोर्ट के कहने पर पुलिस ने अब जाकर मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी भी मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की है. पीड़िता का आरोप है कि केस को एक्सीडेंट दिखाने और वो किसी को कुछ न बता पाए इसलिए आरोपियों ने उसकी जीभ काटकर सड़क पर फेंक दिया था. वारदात दिसंबर 2022 की है, शिकायत जुलाई 2023 में हुई.

ये है पूरा मामला
29 दिसंबर 2022 को गोविंदपुरी थाना इलाके की घटना है. पीड़िता को उसकी मालकिन ने यह कहकर बुलाया था कि उसकी बेटी का जन्मदिन है और घर पर कुछ मेहमान आएंगे इसलिए सबके लिए खाना बनाना है, जब वह अपने मालकिन के घर पहुंची और काम कर रही थी, इस दौरान उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला दिया गया, जिससे वह बेहोश हो गई और अगले दिन जब उसकी आंख खुली तो वह गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती थी. उसके बाद उसे पता चला कि उसकी जीभ काट दी गई है.

पीड़िता का आरोप
पीड़ित युवती का आरोप है कि उससे पहले गोविंदपुरी इलाके से महिपालपुर ले जाया गया, जहां चलती कार में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ. इस दौरान उसके साथ मारपीट भी की गई. पीड़िता द्वारा पुलिस को दिए बयान में यह बताया गया कि वह संध्या नाम की महिला के पास डॉमेस्टिक हेल्प के तौर पर काम करती थी. इसके पीछे वजह क्या थी. इसका पता नही चल पाया है.

दिल्ली और गुरुग्राम पुलिस ने माना हादसा
इस मामले को दिल्ली पुलिस के साथ-साथ गुरुग्राम पुलिस ने भी एक हादसा माना. पीड़िता के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने उसे सड़क पर फेंक दिया और रोड एक्सीडेंट दिखाने की कोशिश की. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल भी नहीं कराया था.

पीड़िता का यह भी आरोप है कि साकेत कोर्ट से आदेश के बाद मामला दर्ज किया गया है, लेकिन तब शिकायत और तमाम आरोप लगाने के बाद भी मामला दर्ज नहीं किया गया था. बता दें कि कोर्ट के दबाव के बाद पुलिस ने मामला तो दर्ज किया. जानकारी के अनुसार, इसमें तीन लोगों के साथ-साथ घर की मालकिन भी शामिल है. अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ये भी पढ़ेंः प्यार में असफल होने पर प्रेमी के सुसाइड के लिए प्रेमिका दोषी नहीं, जानिये हाईकोर्ट को क्यों सुनाना पड़ा ऐसा फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details