नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली की गाजीपुर लैंडफिल साइट पर लगी आग को लेकर अब दिल्ली सरकार ने रिपोर्ट तलब की है. पर्यावरण विभाग मंत्री गोपाल राय ने पर्यावरण एवं वन विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी से साइट पर लगी आग की घटना के कारणों, उसको काबू करने के किए जा रहे प्रयासों पर अगले 48 घंटे में डिटेल्ड रिपोर्ट मांगी है. साथ ही भविष्य में इस तरह की घटना न हो, इसे लेकर एक्शन प्लान तैयार करने के भी निर्देश दिए हैं.
मंत्री की ओर से पर्यावरण विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी से इस मामले पर भी रिपोर्ट देने को कहा है कि इस संबंध में पूर्व में दिए गए दिशा-निर्देशों का अनुपालन किस तरह से किया गया. उन्होंने कहा कि रविवार शाम के वक्त लैंडफिल साइट में लगी आग से निकलने वाले धुएं के कारण आसपास का वातावरण प्रदूषित हुआ है. इससे लोगों को परेशानी हो रही है. इससे पहले भी विभाग को इस तरह की घटनाओं को रोकने की दिशा में कदम उठाने के भी निर्देश दिए गए थे. साथ ही तमाम एजेंसियों को इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए गाइडलाइन जारी की थी.
यह भी पढ़ें:समाधान नहीं, मिली तो सिर्फ तारीख पर तारीख... जानिए क्यों दिल्ली में खत्म नहीं हो पा रहे 'कूड़े के पहाड़'!