नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने चुनाव प्रचार अभियान को तेज कर दिया है. कांग्रेस पार्टी द्वारा बुधवार को दिल्ली के शहजादा बाग क्षेत्र में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया. जनसभा में राहुल गांधी को पहुंचना था लेकिन वह नहीं पहुंच पाए. जनसभा का समय शाम 5:30 बजे का रखा गया था. हजारों की संख्या में लोग राहुल गांधी को सुनने के लिए जनसभा स्थल पर समय से पहुंचे हुए नजर आए. देवेंद्र यादव ने मंच से संबोधन के दौरान राहुल गांधी के जनसभा में न पहुंचने का कारण बताया.
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने मंच से संबोधन के दौरान कहा, "आज हम सब राहुल गांधी के आने का इंतजार कर रहे हैं. खेद के साथ आप सभी को मुझे एक जानकारी देनी है. राहुल गांधी की तबीयत खराब होने की वजह से वह हमारे बीच में नहीं पहुंच पाएंगे. लेकिन उन्होंने आप सभी साथियों के लिए एक संदेश भेजा है." उन्होंने ये भी कहा कि उनकी तबीयत ठीक न होने के कारण डॉक्टर ने उन्हें किसी भी रैली में शामिल न होने की सलाह दी है"
देवेंद्र यादव ने पढ़ा राहुल गांधी का संदेश:राहुल गांधी का संदेश पढ़ते हुए देवेंद्र यादव ने कहा, "मुझे बहुत खेद है कि आज सदर की इस मीटिंग में मैं नहीं पहुंच पा रहा लेकिन मुझे यह मालूम है कि मुझे चाहने वाले हजारों लोग आज इस सभा में उपस्थित हैं. मेरी आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. इसके साथ-साथ मुझे यह महसूस होता है कि भाई अनिल भारद्वाज जो दिल्ली के राजनीति में अपना अलग स्थान रखते हैं. उनकी मेहनत और हमारे अन्य साथी जो चुनाव लड़ रहे हैं उनकी मेहनत को ध्यान में रखते हुए आप सभी से मैं अपील करता हूं कि कांग्रेस को भारी बहुमत से जिताने का काम करें. मेरी जैसे ही तबीयत ठीक होगी मेरी कोशिश रहेगी कि दिल्ली और विशेष रूप से सदर आप लोगों से फिर मिलने की कोशिश करूंगा. आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद जय हिंद.