भिवानी:हरियाणा कांग्रेस गुटबाजी का मुद्दा हमेशा ही सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना रहता है. ऐसे में कैबिनेट मंत्री रणवीर गंगवा ने कांग्रेस गुटबाजी को लेकर जमकर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस कोई पार्टी नहीं है, वे तो अलग-अलग गुट हैं. गंगवा ने कहा कि कांग्रेस में सैलजा गुट अलग है, रणदीप और हुड्डा गुट अलग है. इसके अलावा, गंगवा ने किसान आंदोलन कर को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
'दिल्ली चुनाव में होगी बीजेपी की जीत': वहीं, दिल्ली में होने वाले चुनाव को लेकर गंगवा ने कहा कि देश के अंदर जो माहौल है, वो बीजेपी के पक्ष में है. जैसे हरियाणा के अंदर भी लगातार तीसरी बार बीजेपी की जीत हुई है. उसके बाद महाराष्ट्र में भी तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनी. आज देश और प्रदेश के लोग पीएम मोदी पर विश्वास रखते हैं. जहां तक दिल्ली की बात है तो आम आदमी पार्टी की सरकार कांग्रेस के समय में जो करप्शन था, घोटाले थे. उसके खिलाफ अन्ना आंदोलन के नाम पर आम आदमी पार्टी बनाने का काम किया था.
'केजरीवाल से खफा दिल्ली की जनता': आज केजरीवाल पर खुद बड़े-बड़े आरोप हैं. करप्शन के आरोप उनके बहुत से मंत्रियों पर भी है. इनके मंत्री बेल पर जेल से बाहर हैं. केजरीवाल खुद कहते थे कि किसी पर अगर करप्शन के आरोप हो तो उन्हें राजनीति छोड़ देनी चाहिए, लेकिन आज खुद इतने आरोप लगने के बाद भी वे खुद सत्ता से चिपके हुए हैं. जिस कांग्रेस के खिलाफ उन्होंने आंदोलन चलाया लोकसभा के अंदर उसी कांग्रेस के साथ हाथ मिला लिया है. इसलिए दिल्ली की जनता केजरीवाल से खफा है.