दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली चुनावी 2025: प्रियंका गांधी ने PM मोदी और केजरीवाल पर साधा निशाना, जानिए क्या कहा ? - PRIYANKA GANDHI RALLY IN DELHI

सरकार ने हर चीज पर जीएसटी लगा रखी है, देश में हर तरफ महंगाई: प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने PM मोदी और केजरीवाल पर साधा निशाना
प्रियंका गांधी ने PM मोदी और केजरीवाल पर साधा निशाना (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 2, 2025, 8:12 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव का रण जीतने के लिए राजनीतिक दलों के नेता ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने रविवार को दिल्ली के सीमापुरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकार ने हर चीज पर जीएसटी लगा रखी है. सब कुछ महंगा है. बच्चों की स्कूली ड्रेस, मोजे, जूते, साड़ी, बिंदी और कॉपी-किताबों पर जीएसटी लगा दी है. पेट्रोल-डीजल महंगा है. देश में हर तरफ महंगाई है. संसद में बजट पर भाषण हुआ, लेकिन 'महंगाई' पर कोई चर्चा नहीं हुई. महंगाई कैसे कम होगी, इस पर सरकार की तरफ से एक शब्द नहीं बोला गया. जनता की हालत से सरकार को कोई मतलब ही नहीं है.

प्रियंका गांधी ने कहा कि जब यहां 'हैजा' फैला था, तब राजीव गांधी लोगों से मिलने आए थे. लेकिन क्या कभी पीएम नरेंद्र मोदी यहां आए हैं? राजीव गांधी प्रधानमंत्री रहते हुए जब गांव जाते थे तो महिलाएं काम को लेकर उनको डांट देती थी. तब भी वे मुस्कुरा कर अपना कर्तव्य निभाते थे. लेकिन आज पीएम मोदी से कोई सवाल पूछ ले तो उसे जेल में डाल देंगे.

"हमारा स्वतंत्रता संग्राम दुनिया का सबसे अनोखा आंदोलन था, जो सत्य, अहिंसा और समानता पर आधारित था. इस संग्राम में हर धर्म और हर वर्ग के लोग शामिल हुए. जबकि नरेंद्र मोदी की विचारधारा के लोग अंग्रेजों की मदद कर रहे थे, अंग्रेजों को चिट्ठी लिख रहे थे. आजादी की लड़ाई नहीं लड़ी, इसलिए यह देश को नहीं समझ पा रहे और आज जनता को नकार रहे हैं. लेकिन जिस दिन देश की जनता जाग जाएगी, ये टिक नहीं पाएंगे."- प्रियंका गांधी, कांग्रेस महासचिव

प्रियंका गांधी ने कहा कि हमारा स्वतंत्रता संग्राम दुनिया का सबसे अनोखा आंदोलन था, जो सत्य, अहिंसा और समानता पर आधारित था. इस संग्राम में हर धर्म और हर वर्ग के लोग शामिल हुए. जबकि पीएम मोदी की विचारधारा के लोग अंग्रेजों की मदद कर रहे थे, अंग्रेजों को चिट्ठी लिख रहे थे. आजादी की लड़ाई नहीं लड़ी, इसलिए यह देश को नहीं समझ पा रहे और आज जनता को नकार रहे हैं. लेकिन जिस दिन देश की जनता जाग जाएगी, ये टिक नहीं पाएंगे.

"चुनाव आया है तो आप और भाजपा को महिलाओं की याद आई है. लेकिन पिछले 10 साल में कभी महिलाओं की सुरक्षा पर बात नहीं की. केजरीवाल ने शीला दीक्षित पर तमाम आरोप लगाए, लेकिन आज इनके राज में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. आज महिलाओं को डर लगता है, वे अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित रहती हैं और वे अकेले बाहर निकलने में घबराती हैं."- प्रियंका गांधी, कांग्रेस महासचिव

प्रियंका गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने मेरी मां के बारे में कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति का अपमान किया है. सोचिए, ये कैसा मुद्दा है? एक बुजुर्ग महिला ने दूसरी बुजुर्ग महिला के प्रति अपनी सहानुभूति जताते हुए कहा कि राष्ट्रपति को एक घंटे का भाषण पढ़ना पड़ा, वह थक गई होंगी. लेकिन पीएम और भाजपा ने इसे चुनावी मुद्दा बना दिया. जनता महंगाई से जूझ रही है, खाने को नहीं है, रोजगार नहीं है, लोग परेशान हैं, लेकिन सरकार बस फिजूल की बात कर रही है.

प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि चुनाव आया है तो आम आदमी पार्टी-भाजपा को महिलाओं की याद आई है. लेकिन पिछले 10 साल में कभी महिलाओं की सुरक्षा पर बात नहीं की. केजरीवाल ने शीला दीक्षित पर तमाम आरोप लगाए, लेकिन आज इनके राज में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. आज महिलाओं को डर लगता है, वे अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित रहती हैं और वे अकेले बाहर निकलने में घबराती हैं. बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में पांच फरवरी को मतदान होगा और नतीजे आठ फरवरी को घोषित होंगे.

ये भी पढ़ें:

  1. राहुल गांधी ने यमुना किनारे पहुंचकर केजरीवाल से पूछा, ".. आप यमुना में डुबकी कब लगाएंगे"
  2. BJP सरकार ने मुझे डराने के लिए 32 केस लगाए हैं, लेकिन मुझे फर्क नहीं पड़ता: राहुल गांधी
  3. राहुल गांधी का हमला जारी, बोले- 'केजरीवाल भी PM मोदी की तरह एंटी रिजर्वेशन और एंटी दलित हैं...'
  4. 'स्वच्छ राजनीति की बात करने वाले केजरीवाल ने किए कई घोटाले', राहुल गांधी का कड़ा प्रहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details