पटना: 'बिहार-यूपी से लोगों को लाकर फर्जी वोटर बनवा रहे' दिल्ली के आप नेता अरविंद केजरीवाल के इस बयान पर बिहार में सियासी हंगामा मच गया है. बिहार की पार्टियां बीजेपी और जेडीयू ने केजरीवाल पर हमला बोला है. नीतीश की पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय झा ने कहा कि पूर्वांचल के वोटरों को फर्जी बताकर केजरीवाल उनका अपमान कर रहे हैं.
केजरीवाल पर भड़के संजय झा : राज्यसभा सांसद संजय झा ने कहा कि, बिहार-यूपी के लोगों से आपको इतनी नफरत क्यों है, अरविंद केजरीवाल जी जी! आपको नहीं भूलना चाहिए कि दिल्ली आपकी जागीर नहीं, देश की राजधानी है, और सभी देशवासियों की है. बिहार-यूपी के लोगों ने अपनी मेहनत और प्रतिभा के बल पर दिल्ली ही नहीं, दुनियाभर में मुकाम हासिल किया है.
''आपने जो खुद के लिए शीशमहल बनवाये हैं, उसमें दिल्ली में रहने वाले बिहार-यूपी के लोगों के टैक्स के पैसे भी लगे हैं. आपके द्वारा पूर्वांचल के लोगों का बार-बार अपमान बर्दाश्त के काबिल नहीं है. आपको तुरंत माफी मांगनी चाहिए.''- संजय झा, राज्यसभा सांसद
केजरीवाल के इस बयान पर बवाल : 9 जनवरी 2025, गुरुवार को दिल्ली आप नेता अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में फर्जी वोटर के मुद्दे पर मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा कि नई दिल्ली में पिछले दिनों (15 दिसंबर 2024 - 8 जनवरी 2025) 13 लाख नए वोटर ने आवेदन किए हैं. केजरीवाल ने सवाल उठाया कि अचानक इतने वोटर कहां से आ गए.
''दिल्ली में बिहार, यूपी और आसपास से लोगों को लाकर फर्जी वोटर बनवाएं जा रहे हैं. अगर 13 लाख नए वोटर किसी विधानसभा में इधर से उधर कर दिए जाएंगे तो आप समझ सकते हैं कि क्या होगा,''- अरविंद केजरीवाल, सीएम, दिल्ली
केजरीवाल पर किसने क्या कहा : दिल्ली के सियासी मैदानी में अरविंद केजरीवाल पूर्वांचल के फर्जी वोटर के मुद्दे पर चुनाव आयोग पहुंचे तो दिल्ली से बिहार तक एनडीए के नेताओं ने उन्हें घेर लिया है. आइये जानते है केजरीवाल के बयान पर बीजेपी नेताओं ने क्या कहा?.
जेपी नड्डा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, BJP : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, ''केजरीवाल समझ गए हैं कि वे चुनाव हार रहे हैं. इससे डर सता रहा है. वे बौखलाकर अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं.''
गिरिराज सिंह, केन्द्रीय मंत्री :बीजेपी के वरिष्ठ नेता व केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक्स अकाउंट पर लिखा, ''केजरीवाल जी, जिस पत्तल में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं. जिन बिहारियों और पूर्वांचलियों ने इन्हें मुख्यमंत्री बनाया उन्हीं को ये गाली देते है.''