बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'पूर्वांचल के लोगों का अपमान बर्दाश्त नहीं', अरविंद केजरीवाल के 'फर्जी' बयान पर JDU आगबबूला - ARVIND KEJRIWAL

JDU नेता संजय झा ने कहा है कि बिहारी को फर्जी कहने वाले अरविंद केजरीवाल का बिहार के लोग हिसाब किताब कर देंगे. पढ़ें

Arvind Kejriwal Fake purvanchal voterst
अरविंद केजरीवाल नीतीश कुमार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 9 hours ago

पटना: 'बिहार-यूपी से लोगों को लाकर फर्जी वोटर बनवा रहे' दिल्ली के आप नेता अरविंद केजरीवाल के इस बयान पर बिहार में सियासी हंगामा मच गया है. बिहार की पार्टियां बीजेपी और जेडीयू ने केजरीवाल पर हमला बोला है. नीतीश की पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय झा ने कहा कि पूर्वांचल के वोटरों को फर्जी बताकर केजरीवाल उनका अपमान कर रहे हैं.

केजरीवाल पर भड़के संजय झा : राज्यसभा सांसद संजय झा ने कहा कि, बिहार-यूपी के लोगों से आपको इतनी नफरत क्यों है, अरविंद केजरीवाल जी जी! आपको नहीं भूलना चाहिए कि दिल्ली आपकी जागीर नहीं, देश की राजधानी है, और सभी देशवासियों की है. बिहार-यूपी के लोगों ने अपनी मेहनत और प्रतिभा के बल पर दिल्ली ही नहीं, दुनियाभर में मुकाम हासिल किया है.

राज्यसभा सांसद संजय झा (Etv Bharat)

''आपने जो खुद के लिए शीशमहल बनवाये हैं, उसमें दिल्ली में रहने वाले बिहार-यूपी के लोगों के टैक्स के पैसे भी लगे हैं. आपके द्वारा पूर्वांचल के लोगों का बार-बार अपमान बर्दाश्त के काबिल नहीं है. आपको तुरंत माफी मांगनी चाहिए.''- संजय झा, राज्यसभा सांसद

केजरीवाल के इस बयान पर बवाल : 9 जनवरी 2025, गुरुवार को दिल्ली आप नेता अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में फर्जी वोटर के मुद्दे पर मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा कि नई दिल्ली में पिछले दिनों (15 दिसंबर 2024 - 8 जनवरी 2025) 13 लाख नए वोटर ने आवेदन किए हैं. केजरीवाल ने सवाल उठाया कि अचानक इतने वोटर कहां से आ गए.

''दिल्ली में बिहार, यूपी और आसपास से लोगों को लाकर फर्जी वोटर बनवाएं जा रहे हैं. अगर 13 लाख नए वोटर किसी विधानसभा में इधर से उधर कर दिए जाएंगे तो आप समझ सकते हैं कि क्या होगा,''- अरविंद केजरीवाल, सीएम, दिल्ली

केजरीवाल पर किसने क्या कहा : दिल्ली के सियासी मैदानी में अरविंद केजरीवाल पूर्वांचल के फर्जी वोटर के मुद्दे पर चुनाव आयोग पहुंचे तो दिल्ली से बिहार तक एनडीए के नेताओं ने उन्हें घेर लिया है. आइये जानते है केजरीवाल के बयान पर बीजेपी नेताओं ने क्या कहा?.

नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करते अरविंद केजरीवाल (ETV Bharat)

जेपी नड्डा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, BJP : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, ''केजरीवाल समझ गए हैं कि वे चुनाव हार रहे हैं. इससे डर सता रहा है. वे बौखलाकर अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं.''

गिरिराज सिंह, केन्द्रीय मंत्री :बीजेपी के वरिष्ठ नेता व केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक्स अकाउंट पर लिखा, ''केजरीवाल जी, जिस पत्तल में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं. जिन बिहारियों और पूर्वांचलियों ने इन्हें मुख्यमंत्री बनाया उन्हीं को ये गाली देते है.''

मनोज तिवारी, BJP सांसद : बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि ''आखिर अरविंद केजरीवाल को पूर्वांचल के लोगों को फर्जी कहने की हिम्मत कैसे हुई?. केजरीवाल के मन में बिहार-यूपी के लोगों के लिए नफरत भरी हुई है. उन्होंने पूर्वांचल के वोटर को फर्जी वोटर कैसे कह दिया?.''

सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री, बिहार :बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अरविंद केजरीवाल के बयान पर कहा कि ''उन्हें यह पता ही नहीं है कि 2019-20 में कैसे उन्होंने राजधानी दिल्ली से बिहारियों को भगाया था.'' उन्होंने पूछा कि ''आखिर केजरीवाल पूर्वांचल के लोगों से माफी कब मांगेगे?.''

दिल्ली में कितने पूर्वांचली वोटर? : बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में बड़ी संख्या में बिहार-यूपी के लोग यानी पूर्वांचल के लोग रहते हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों की माने तो करीब डेढ़ करोड़ वोटर्स में 24 फीसदी बिहार-यूपी से हैं. इनकी संख्या करीब 40 लाख है.

दिल्ली के लोगों से मिलते केजरीवाल (ETV Bharat)

इन सीटों पर पूर्वांचल वोटर्स का दबदबा : दिल्ली की करीब 30 से ज्यादा विधानसभा सीटों पर पूर्वांचल के लोग असर डालते हैं. इनमें द्वारका, पालम, विकासपुरी, उत्‍तम नगर, राजेन्‍द्र नगर, देवली, बदरपुर, लक्ष्‍मी नगर, बुराड़ी, पटपड़गंज, मॉडल टाउन और करावल नगर शामिल है. इन सीटों पर करीब 50 फीसदी वोटर्स ऐसे हैं, जो पूर्वांचली यानी बिहार और यूपी से है.

दिल्ली में कितने यूपी बिहार के वोटर (ETV Bharat)

2015-2022 में किसके साथ पूर्वांचली वोटर? : अगर बात करें 2015 और 2022 दिल्ली विधानसभा चुनाव की तो कई सीटों पर अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की जीत हुई थी. हालांकि 2024 लोकसभा चुनाव में सभी 7 सीटों पर जीत से बीजेपी उत्साहित है. बता दें कि बीजेपी ने 26 सालों से दिल्ली की सत्ता का स्वाद नहीं चखा है.

दिल्ली में पूर्वांचल वोटर (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें : दिल्ली विधानसभा चुनाव में JDU भी चलाएगी तीर ! निशाने पर बिहारी बाहुल 6 सीट - DELHI ASSEMBLY ELECTION

ये भी पढ़ें : दिल्ली विधानसभा चुनाव में चिराग की दावेदारी, आधा दर्जन से ज्यादा सीटों पर नजर - DELHI ASSEMBLY ELECTION

ये भी पढ़ें : 'मांझी की प्रेशर पॉलिटिक्स' आखिर क्यों दिल्ली चुनाव लड़ना चाहती है 'हम' पार्टी जानें वजह - JITAN RAM MANJHI

ABOUT THE AUTHOR

...view details