नई दिल्ली: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों के बीच राजनीतिक बयानबाजी अपने चरम पर है. इसी कड़ी में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के नई दिल्ली सीट से प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के बयान पर कड़ा विरोध जताया है. दरअसल प्रवेश वर्मा के कथित बयान, जिसमें उन्होंने कहा था कि दिल्ली में पंजाब की गाड़ियां घूम रही हैं उनमें न जाने कौन लोग हैं, इसपर अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि प्रवेश वर्मा ने जिस तरह से पंजाबियों के योगदान पर प्रश्न चिन्ह लगाया, वह सही नहीं है. क्या सारे पंजाबी आतंकवादी हैं, देश के लिए खतरा हैं? उन्होंने कहा कि आज एक छोटा सा लड़का दिल्ली के पंजाबी समुदाय को चुनौती देने चला है. हम इसका विरोध करते हैं. गृह मंत्री अमित शाह को पंजाबियों से माफी मांगनी चाहिए.
आप कार्यकर्ताओं को धमकाने का आरोप: वहींदिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी और उनके भतीजे पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि कालकाजी में रमेश बिधूड़ी के भतीजे और अन्य कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को धमका रहे हैं. फरवरी में गिरी नगर में हमारे कार्यकर्ता अरुण चौहान और महिला कार्यकर्ता डोर-टू-डोर प्रचार कर रहे थे. तभी रमेश बिधूड़ी के भतीजे ने आकर गाली-गलौज की.