नई दिल्ली:दिल्ली की सड़कों पर हादसों को रोकने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस हर संभव कोशिश में जुटी है. इसका ताजा उदाहरण है कि पिछले 6 महीने के दौरान शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के जमकर चालान काटे गए हैं.
30 जून तक दिल्ली में 12,468 वाहन चालकों के चालान काटे गए, जो पिछले साल की तुलना में 27 फीसदी ज्यादा रिकॉर्ड किए गए.
सबसे ज्यादा राजौरी गार्डन इलाके में हुए चालान (SOURCE: ETV BHARAT) दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के जारी आंकड़ों की माने तो साल 2024 में 1 जनवरी से 30 जून तक नशे में गाड़ी चलाने के 12,468 चालान काटे गए. जबकि ये आंकड़ा पिछले साल इस अवधि के दौरान 9,837 रिकॉर्ड किया गया था. इन आंकड़ों की माने तो इस साल पिछले साल के मुकाबले 27 फीसदी ज्यादा चालान काटे गए.
दिल्ली की सड़कों पर नशे में गाड़ी चलाने वालों की संख्या बढ़ी
ये आंकड़े दर्शाते हैं कि राजधानी में गाड़ी चालक सेफ ड्राइविंग के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. ये ना सिर्फ लापरवाह रवैय्ये की ओर इशारा करता है बल्कि जान के प्रति असंवेदनशीलता को भी दर्शाता है. इससे साफ और स्पष्ट अंदाजा लगाया जा सकता है कि दिल्ली की सड़कों पर नशे में गाड़ी चलाने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.
दिल्ली के किस इलाके में कितने चालान (Source: ETV BHARAT) बदल नहीं रही दिल्ली वालों की आदत
हैरान करने वाली बात यह है कि दिल्ली पुलिस लगातार नशे में गाड़ी चलाने वाले पर नकेल कसने की कार्रवाई कर रही है. बावजूद इसके लोग अपनी आदत को सुधारने की जरूरत तक महसूस नहीं कर रहे हैं. इस तरह की दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई सड़क हादसों को न्योता देने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी को भी दर्शाती है. दूसरी तरफ ट्रैफिक पुलिस लोगों को ज्यादा से ज्यादा सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए भी लगातार जागरूक करती रहती है.
6 महीने में रिकॉर्ड चालान काटे गए (SOURCE: ETV BHARAT) राजौरी गार्डन में सबसे ज्यादा चालान
आंकड़ों की मानें तो इन 6 महीने के दौरान दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे टॉप 10 ट्रैफिक सर्किल का भी विश्लेषण किया है. जहां सबसे अधिक चालान किए गए हैं. सबसे ज्यादा चालान राजौरी गार्डन ट्रैफिक सर्किल में 770 किए गए हैं. इसके बाद समयपुर बादली में 514, रोहिणी में 441, पंजाबी बाग में 337, महरौली में 367, मयूर विहार में 364, नरेला में 364, कालकाजी में 344, करोल बाग में 342 और सदर बाजार सर्किल में 342 वाहन चालकों के चालान किए हैं जिनको ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान शराब के नशे में ड्राइविंग करते हुए पकड़ा है.
ये भी पढ़ें-अगर आप छोड़ना चाहते हैं धूम्रपान, तो WHO की इन दिशा-निर्देशों का करें पालन
ये भी पढ़ें-लेन नियमों का पालन नहीं करने वाली बसों का चालान कर सकेंगे डीटीसी के सहायक यातायात निरीक्षक