दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने हरियाणा के हिसार से पकड़ा मोस्ट वांटेड - WANTED CROOK ARRESTED

हरियाणा के हिसार से दिल्ली क्राइम ब्रांच ने बदमाश को पकड़ा, घेराबंदी करके किया गिरफ्तार, कई मामलों में है वांटेड.

कई मामलों में वांटेड बदमाश गिरफ्तार
कई मामलों में वांटेड बदमाश गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 26, 2024, 7:01 AM IST

Updated : Nov 26, 2024, 8:37 AM IST

नई दिल्ली:कई मामलों में वांटेड बदमाश को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हरियाणा के हिसार से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी कुख्यात बदमाश है उसके खिलाफ हत्या ,लूटपाट, रेप, पॉक्सो सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. हत्या के मामले में उसे सजा भी हो चुकी है.

क्राइम ब्रांच के डीसीपी सतीश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान 32 वर्षीय आशीष उर्फ आशु के तौर पर हुई है. वह दिल्ली के उत्तम नगर का रहने वाला है. डीसीपी ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि उत्तम नगर और पालम गांव थाने में दर्ज रेप और पोक्सो के मामले में आरोपी भगोड़ा बदमाश आशीष उर्फ आशु हरियाणा के हिसार में है.
ये भी पढ़ें:

Delhi: तिकोना पार्क में एनकाउंटर, पुलिस की गोली से बदमाश घायल

घेराबंदी करके किया गिरफ्तार
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर मनजीत सिंह के नेतृत्व में एस आई आदित्य राज, हेड कांस्टेबल रवि भारद्वाज और हेड कांस्टेबल रामनिवास की टीम का एसीपी अजय कुमार की देखरेख में गठन किया गया. इस टीम ने हिसार के कुंज लाल गार्डन रिक्शा फैक्ट्री के पास घेराबंदी कर आशीष को गिरफ्तार कर लिया.

डीसीपी ने बताया कि आशीष उर्फ आशु एक कुख्यात बदमाश है. हत्या लूटपाट रेप पोक्सो सहित कई आपराधिक घटनाओं में वह शामिल रहा है .हरियाणा के बहादुरगढ़ में वर्ष 2016 में हुई हत्या के मामलों में उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी .लेकिन पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट ने उसे बेल पर रिहा कर दिया था. वर्ष 2012 में दिल्ली के बिंदापुर थाने में दर्ज डकैती के मामले में भी वह शामिल रहा है 1.1 नवंबर 2024 को उसके खिलाफ कोर्ट ने नॉन बेलेवल वारंट भी इशू किया था. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. इस बात का पता लगाया जा रहा है कि वह और कितने मामलों में शामिल रहा है.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Nov 26, 2024, 8:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details