दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में AAP-कांग्रेस एक साथ करेगी इलेक्शन कैंपेन, जानिए क्या है वॉर रूम की तैयारी - Delhi Congress War Room

Delhi Congress War Room Preparation: दिल्ली में कांग्रेस भले ही 3 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी, लेकिन संगठन की तैयारी सातों सीटों पर है. इसके लिए कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में बाकायदा सेंट्रल वॉर रूम भी बनाया गया है. वॉर रूम के चेयरमैन का कहना है कि कांग्रेस और आप के बीच कॉर्डिनेशन कमिटी बनेगी साथ में इलेक्शन कैंपेन होगा.

w
w

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 7, 2024, 2:24 PM IST

दिल्ली में AAP-कांग्रेस एक साथ करेगी इलेक्शन कैंपेन

नई दिल्ली:आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) ने 4 लोकसभा क्षेत्र और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 5 लोकसभा क्षेत्र के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. अब सबकी नजर कांग्रेस द्वारा 3 सीटों पर उतारे जाने वाले प्रत्याशियों के नामों की घोषणा पर है. दिल्ली की 7 सीटों पर आप और कांग्रेस में 4-3 का गठबंधन हुआ है.

दिल्लीकांग्रेस प्रदेश कार्यालय में बना वॉर रूम:कांग्रेस भले ही 3 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी, लेकिन संगठन की तैयारी सातों सीटों पर है. प्रदेश कार्यालय में बाकायदा सेंट्रल वॉर रूम बनाया गया है, जो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की निगरानी में चल रहा है. सातों सीटों के लिए अलग टीम है, जो क्षेत्र के वर्कर्स के संग सामंजस्य बिठा रही हैं. ये पार्टी की रणनीति, संदेश, फैसले और जिम्मेदारियों को धरातल पर उतारने में अहम भूमिका निभा रही है. सेंट्रल वॉर रूम की पहली मीटिंग 5 जनवरी को हुई थी.

वॉर रूम के चेयरमैन राजेश गर्ग ने बातचीत के दौरान बताया कि,"दिल्ली के सभी लोकसभा क्षेत्र का डेस्क बना है. सबके साथ 2-3 लोग हैं. ये बूथ मैनेजमेंट कर रहे हैं. इसके तहत सभी क्षेत्रों में बूथ लेबल एजेंट को तैनात किया गया है. 5 जनवरी को एक कैंपेन की शुरुआत की गई थी. इसका नाम है 'गूगल फॉर्म भरे और अपने बूथ से जुड़ें'. इसका काम आम जनता की समस्याओं को एक गूगल शीट में भरवाना है. साथ ही डोर टू डोर जाकर लोगों का वोटर आईडी कार्ड चेक करना है. लोगों के ओपिनियन ले रहे हैं. अभी तक कुल 7,400 फॉर्म भरे जा चुके हैं. फॉर्म भरने की प्रक्रिया में नाम, मोबाइल, कैटेगरी, लोकसभा, जिला, विधानसभा, वोटर कार्ड, पोलिंग बूथ नंबर है. इसमें काम करने वाले कई लोग कांग्रेस समर्थक और कार्यकर्ता हैं."

राजेश गर्ग का मानना है कि पहले इलेक्शन लड़ने और अब के इलेक्शन लड़ने में फर्क है. गठबंधन में किसी सीट पर आप का प्रत्याशी है तो भी वहां पूरी ताकत से काम करना होगा. आप के संग कॉर्डिनेशन कमिटी बनेगी इलेक्शन कैंपेन होगा. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी और आप के मुकाबले कांग्रेस में अधिक कार्यकर्ता पूरी ताकत से कम कर रहे हैं.

वॉर रूम के सदस्य:वॉर रूम में वाइस चेयरमैन राजीव शर्मा, वेस्ट दिल्ली में राम नरेश मुद्गल, नॉर्थ वेस्ट में रविंद्र कोचर, नई दिल्ली में पंकज मेहता और सीमा चक्रवर्ती, नॉर्थ ईस्ट में रविंद्र वर्मा और पिंकी साहनी, ईस्ट दिल्ली में डॉक्टर जीत सिंह यादव, पुष्पा, साउथ दिल्ली में अजय शर्मा और चांदनी चौक में संत कुमार शुक्ला काम कर रहे हैं. AICC वॉर रूम ने भी 'INC साथी' पोर्टल लॉन्च किया है, उनका टास्क भी दिल्ली में लागू करते हैं. गौरव शौकीन AICC वॉर रूम से प्रदेश कार्यालय में आकर कॉर्डिनेशन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details