नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के दौर में पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप के बाद अब फेक वीडियो के जरिए बयानबाजी देखने को मिल रही है, जिससे मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस बीच सोमवार को दिल्ली कांग्रेस के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने सोशल मीडिया पर फेक वीडियो को शेयर कर समाजिक माहौल खराब करने का आरोप लगाया है.
इस मामले को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा से मुलाकात की और फर्जी वीडियो के खिलाफ कार्रवाई करने की शिकायत की. इस दौरान कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रिय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत, पवन खेड़ा, पूर्व दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा, अनिल चौधरी, पूर्व विधायक अनिल भरद्वाज भी मौजूद रहे. मीडिया से बात करते हुए देवेन्द्र यादव ने कहा कि कुछ सोशल मीडिया हैंडल फर्जी वीडियो शेयर कर नफरत फैला रहे हैं.
ये भी पढ़ें :अरुण रेड्डी की तीन दिन की पुलिस रिमांड मंजूर, अमित शाह के डीपफेक वीडियो मामले में है आरोपी