दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कांग्रेस को एक और झटका, 30 साल से पार्टी में रहे ओमप्रकाश बिधूड़ी ने दिया इस्तीफा - OM PRAKASH BIDHURI RESIGNS - OM PRAKASH BIDHURI RESIGNS

दिल्ली कांग्रेस में अरविंदर सिंह लवली के बाद वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश बिधूड़ी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी. बिधूड़ी पिछले 30 साल से कांग्रेस में थे.

ओमप्रकाश बिधूड़ी ने दिया इस्तीफा
ओमप्रकाश बिधूड़ी ने दिया इस्तीफा

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 2, 2024, 5:10 PM IST

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान कांग्रेस नेताओं के इस्तीफे का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली के बाद गुरुवार को वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश बिधूड़ी ने पार्टी की प्राथमिकता सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपने सोशल मीड‍िया अकाउंट 'एक्‍स' पर पोस्‍ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है.

इससे पहले बुधवार को पूर्व व‍िधायक नसीब स‍िंह और नीरज बसौया ने इस्‍तीफा द‍िया था. इस दौरान नसीब सिंह ने भी कांग्रेस-आप गठबंधन पर गंभीर सवाल खड़े क‍िए थे. वहीं, कांग्रेस सरकार में 15 साल से मंत्री रहे राजकुमार चौहान ने भी इस्तीफा दे चुके हैं. ओमप्रकाश बिधूड़ी ने अपने इस्तीफे को लेकर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ कांग्रेस पार्टी के गठबंधन के विरोध में मैंने आज कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.

ये भी पढ़ें :पूर्व कांग्रेस नेता नसीब सिंह ने इस्तीफे के बाद कहा- जेल से दिल्ली में कांग्रेस चला रहे अरविंद केजरीवाल

ओपी बिधूड़ी, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली के काफी करीबी माने जाते हैं. दरअसल, ओपी ब‍िधूड़ी ने 28 अप्रैल को एक्स पर पूर्व अध्‍यक्ष लवली के फोटो के साथ एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने ल‍िखा कि दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के जो कारण बताए हैं, वो सभी सत्य हैं और मैं भी उन सभी कारणों से सहमत हूं. लवली के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से दिल्ली कांग्रेस में मजबूती आई.''

बता दें, ओपी ब‍िधूड़ी साल 2013 में तुगलकाबाद व‍िधानसभा सीट से व‍िधायक का चुनाव लड़ चुके हैं. वह प्रदेश कांग्रेस में महासच‍िव के पद पर भी रह चुके हैं. उधर, लवली के इस्‍तीफा देने के बाद देवेंद्र यादव को अंतर‍िम अध्‍यक्ष न‍ियुक्‍त क‍िया गया है, जो कि पंजाब कांग्रेस के प्रभारी भी हैं.

ये भी पढ़ें :देवेंद्र यादव बने दिल्ली कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष, दो दिन पहले लवली ने दिया था इस्तीफा

ABOUT THE AUTHOR

...view details