नई दिल्ली:ओल्ड राजेंद्र नगर के RAU'S IAS कोचिंग सेंटर में 3 UPSC छात्रों की मौत मामले में अन्य छात्रों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और पीड़ित परिवारों के लिए मुआवज़े की मांग कर रहे हैं. आज इनके प्रदर्शन का 10वां दिन है और छात्रों ने फैसला किया है कि वो मुआवज़े के लिए नुक्कड़ नाटक करेंगे और नुक्कड़ नाटक के जरिए सरकार से मदद राशि मांगी जाएगी.
छात्रा आकांशा ने बताया कि आज विरोध का दसवां दिन है और छात्र सोमवार शाम 6 बजे से विरोध का एक नया तरीका नुक्कड़ नाटक शुरू करेंगे. छात्रा आकांशा के मुताबिक 'यह हमारे शांतिपूर्ण विरोध का दसवां दिन है. हम सोमवार शाम 6 बजे नुक्कड़ नाटक के रूप में एक नया विरोध प्रदर्शन शुरू करेंगे और न्याय की मांग करेंगे'.
एक अन्य प्रदर्शनकारी हिमांशु ने कहा कि सरकार को सड़क पर छात्रों के सामने आकर बताना चाहिए कि उन्होंने बेसमेंट के पानी में अपनी जान गंवाने वाले 3 UPSC उम्मीदवारों के लिए क्या किया है. उन्होंने ये भी कहा 'हमारी मांगों का मसौदा तैयार है. सरकार को यह बताना होगा कि उन्होंने सभी यूपीएससी उम्मीदवारों के लिए क्या किया है. दिल्ली पुलिस की जांच बहुत ढीली रही है और छात्रों की मांगों को सुना नहीं गया है. मुख्य संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए और छात्रों को मुआवजा दिया जाना चाहिए'. आगे उन्होंने कहा कि छात्रों को आश्वासन की जरूरत है कि सरकार दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी. छात्रों ने कहा कि हम कार्रवाई होते देखना चाहते हैं. इससे पहले, रविवार को प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली कोचिंग एजुकेशनल सेंटर एंड रेगुलेशन एक्ट का मसौदा तत्काल जारी करने की मांग की ताकि वे विधेयक को पढ़ सकें और उसमें सुधार कर सकें.