नई दिल्ली: MCD क्षेत्र में कुत्तों के आतंक से जान गंवाने वाली बच्ची के घर आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहुंचें. तुगलक लेन पहुंचकर मृतिका के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. मुख्यमंत्री ने NDMC के अधिकारियों को निर्देश दिया हैं कि आवारा कुत्तों की समस्या से दिल्ली को छुटकारा दिलाएं.
इस घटना से इलाके के लोग दहशत में हैं और परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा. पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं. पीड़ित परिजन सीएम के सामने रोते-बिलखते नजर आ रहे हैं और मुख्यमंत्री उन्हें ढाढ़स बंधाता दिख रहे हैं. पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद सीएम ने एक्स (Twitter) पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. बता दें जिस स्थान पर यह घटना घटित हुई है यह एनडीएमसी का इलाका है. केजरीवाल ने कहा कि, एनडीएमसी के अधिकारियों से बातचीत की है. अगर इस मामले में उनकी भी लापरवाही दिखी तो उनके खिलाफ भी सख्त एक्शन लिया जाएगा.