नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में पार्टी मुख्यालय पर एक प्रेस वार्ता में कहा कि दिल्ली में टूटी हुई सड़कों का निरीक्षण पूरा हो चुका है. उन्होंने बताया कि किस सड़क पर क्या कार्य किया जाना है, इसका पूरा डाटा सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) के ऐप पर डाला गया है. केजरीवाल ने यह भी आश्वासन दिया कि 31 अक्टूबर से पहले सभी सडकें दुरुस्त कर दी जाएंगी.
'भाजपा ने दिल्ली सरकार के महत्वपूर्ण काम रोके':अरविंद केजरीवाल ने प्रेस वार्ता के दौरान भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि भाजपा ने दिल्ली के लोगों को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और दिल्ली सरकार के कई महत्वपूर्ण काम रोके हैं. जेल से रिहा होने के बाद, उन्होंने और उनकी सहयोगी मुख्यमंत्री आतिशी ने दिल्ली में सड़कों का निरीक्षण किया, जहां लोगों की शिकायतें थीं कि उनके इलाकों की सड़कें खराब हो गई हैं.
केजरीवाल ने कहा, "मैंने मुख्यमंत्री से अपील की थी कि मंत्री और विधायक सड़क पर उतरकर टूटी सड़कों का मुआयना करें. हमारी पार्टी के विधायक और मंत्री अब सड़क पर उतरकर स्थायी समाधान का प्रयास कर रहे हैं."
तेजी से पूरा होगा सड़कों का मरम्मत कार्य:इस दौरान, मुख्यमंत्री आतिशी ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एक षड्यंत्र रचकर उन्हें एक झूठे मामले में 6 महीने तक जेल में रखा. उन्होंने कहा कि इस षड्यंत्र का मकसद यह था कि दिल्ली सरकार के विकास कार्यों को कैसे रोका जाए. पिछले 6 महीने में किस प्रकार विकास कार्यों को बाधित किया गया, लेकिन मुझे गर्व है कि कोई भी काम रुक नहीं पाया. सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को जमानत दी और हमें उम्मीद है कि अब सड़कों का मरम्मत कार्य तेजी से पूरा होगा."
प्रेस वार्ता में, केजरीवाल ने सभी संबंधित मंत्रियों, विधायकों और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ मिलकर एक हफ्ते के अंदर सड़कों का निरीक्षण करने की बात कही. उन्होंने यह स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी लोगों की समस्याओं के प्रति गंभीर है और वे उन्हें सुलझाने के लिए तत्पर हैं.
दिल्ली में टूटे सड़कों का डाटा तैयार, पीडब्ल्यूडी की प्लानिंग और कार्यवाही
दिल्ली की सड़कों की स्थिति और उनकी मरम्मत की प्रक्रिया को लेकर पीडब्ल्यूडी ने हाल ही में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. दिल्ली में कुल 1400 किलोमीटर सड़कें हैं, जिनकी लेन लेंथ 7000 किलोमीटर है. इन सड़कों के निरीक्षण के बाद डाटा को पीडब्ल्यूडी के ऐप पर अपलोड किया गया है, जिससे समस्याओं का समाधान तेजी से किया जा सके.
सड़कों की स्थिति में सुधार की दिशा में कदम:सड़क निरीक्षण के दौरान, 89 सड़कों को पूरी तरह से कारपेटिंग के लिए पहचाना गया है, जो कुल मिलाकर 230 किलोमीटर की सड़कें और 1240 किलोमीटर की लेन लेंथ शामिल हैं. इनमें से 74 सड़कों के टेंडर जारी कर दिए गए हैं और जल्द ही उनका निर्माण कार्य आरंभ होगा. इसके अतिरिक्त, 15 अन्य सड़कों की टेंडर प्रक्रिया जारी है.