नई दिल्ली: अंतरिम जमानत पर बाहर आए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के विधयकों के साथ अपने आवास पर रविवार को मीटिंग की. इस दौरान मुख्यमंत्री से बात करते कई विधायक भावुक भी हो गए. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके जेल में रहते हुए जिस तरीके से सरकार गिराने और पार्टी को तोड़ने की कोशिश की गई लेकिन विधायक एकजुट रहे. इसके लिए सभी विधायकों को धन्यवाद भी दिया. केजरीवाल ने कहा कि एक जून को दोबारा जेल चले जाएंगे, लेकिन पार्टी को इसी तरीके से मजबूत बना कर रखना है. उन्होंने लोकसभा चुनाव की रणनीतियों पर भी विधायकों से चर्चा की.
बैठक के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के विधायकों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी से मुलाकात करके बहुत अच्छा लग रहा है. सुप्रीम कोर्ट का आदेश किसी चमत्कार से काम नहीं है. पिछले डेढ़ महीने में जो भी इंसिडेंट हुए हैं, इससे लग रहा है कि भगवान हम लोगों से कुछ करवाना चाह रहा है. जेल के अंदर स्टाफ से मैं बात करता रहता था. वह सभी जानकारी देते थे. आप लोग अच्छा काम कर रहे थे. मुझे चिंता थी कि कहीं मेरे जेल जाने के बाद अस्पतालों में दवाइयां बंद हो गई, बिजली मिलनी बंद हो गई या पानी मिलने में दिक्कत हो गई, तो भाजपा को चुनाव के बीच में बहाना मिल जाएगा, लेकिन विधायकों ने बहुत अच्छा काम किया.
ये भी पढ़ें :केजरीवाल की 10 गारंटीः कहा- देशभर में मुफ्त बिजली, बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा देंगे, हमारे पास दिल्ली का एक्सपीरियंस
उन्होंने कहा कि सुनीता केजरीवाल, आतिशी, सौरभ भारद्वाज व अन्य लोग जब आते थे तो मैं यही चर्चा करता था कि दिल्ली में सारी व्यवस्था ठीक चल रही है कि नहीं. बीजेपी वालों का प्लान था कि मुझे गिरफ्तार करने के बाद पार्टी को तोड़कर सरकार गिरा देंगे. दिल्ली के बाद फिर पंजाब में पार्टी को तोड़ेंगे और सरकार गिराने की तैयारी थी, लेकिन गिरफ्तारी के बाद उल्टा हो गया. आम आदमी पार्टी और एकजुट हो गई. ना तो यह हमारे एमएलए तोड़ पाए और ना ही सरकार गिरा पाए. भाजपा ने विधायकों को तोड़ने की कोशिश की, लालच देकर व अन्य तरीके से लेकिन वह टूटे नहीं. आप लोगों को पार्टी संभालकर रखनी है. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और पंजाब में अच्छा काम किया इसलिए लोग पसंद करते हैं.
वहीं, सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पार्टी के चार मुख्य नेता जेल में थे. कयास लगाए जा रहे थे की पार्टी टूट जाएगी. बुरा समय चल रहा था. बुरे समय में सब लोग एक साथ थे. बैठक के दौरान बहुत से लोग भावुक हो गए. मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी के बाद पूरे देश में चुनाव का नेरेगेटिव बदला.
विधायक शिवशरण गोयल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बिल देकर यह सर्टिफिकेट दिया है कि हमारी पार्टी का एक-एक नेता ईमानदार है. जिस तरीके से देश में तानाशाही चल रही है, दिल्ली की जनता देश की जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी. जनता इस लोकसभा चुनाव में इसका जवाब देगी.
ये भी पढ़ें :अमित शाह के बयान पर संजय सिंह का पलटवार, कहा- मोदी जी पर 75 साल वाला नियम लागू क्यों नहीं होगा, PM स्पष्ट करें