नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. बुधवार देर रात 12 बजे से दिल्ली की सभी सीमाएं सील कर दी गईं. वहीं, रात 10 बजे के बाद राजधानी की सभी सीमाओं पर कमर्शियल वाहनों की एंट्री पर पाबंदी लगा दी जाएगी. सिर्फ प्राइवेट वाहनों को ही सघन तलाशी के बाद दिल्ली में प्रवेश करने दिया जाएगा. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से कुछ वैकल्पिक मार्ग भी निर्धारित किए हैं, जिनको आने जाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा.
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर प्रधानमंत्री आवास से लेकर लालकिला तक सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं, ताकि परिंदा भी पर नहीं मार सके. लालकिला व प्रधानमंत्री के रूट समेत पूरी दिल्ली में जगह-जगह पुलिस और पैरामिलिट्री के जवानों को तैनात किया गया है. दिल्ली में ट्रैफिक की समस्या पैदा नहीं हो, इसको लेकर करीब 3000 से ज्यादा यातायात कर्मियों को स्पेशल ड्यूटी पर तैनात किया गया है.
भारी वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक, बॉर्डर से भारी वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा. सुरक्षा के लिहाज से कई रास्ते डायवर्ट रहेंगे. इसके लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग किया जा सकता है. नेताजी सुभाष मार्ग, लोथियान रोड, एस्प्लेनेड रोड और चांदनी चौक रोड समेत 8 सड़कों पर आवाजाही बंद रहेगी. ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह नॉर्थ और साउथ दिल्ली के बीच के वैकल्पिक रास्तों को आने-जाने के लिए प्रयोग में लें.
दिल्ली के बॉर्डरों पर ट्रैफिक डायवर्ट: ट्रैफिक पुलिस ने बॉर्डर पर ट्रैफिक को डाइवर्ट करने का निर्णय लिया है. इसलिए भारी वाहनों का दिल्ली में प्रवेश वर्जित रहेगा. स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर 14 अगस्त से रात्रि 10 बजे से 15 अगस्त दोपहर 12 बजे तक यह प्रतिबंध और डायवर्जन लागू रहेंगे. बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस के जवानों की ओर से सख्त चेकिंग भी की जा रही है. वहीं, आम लोगों और वाहन चालकों से अपील की गई है कि वो धैर्य के साथ ट्रैफिक नियमों का पालन करें.
वाहन चालक इन रूटों पर जानें से बचें:दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से लाल किले के आसपास आम वाहनों के लिए सुबह 4 बजे से 10 बजे तक आवाजाही कई रोड पर प्रतिबंधित रहेगी. सिर्फ स्टीकर लगे वाहनों को ही इन खास रोड पर आने की अनुमति होगी. ऐसे में वाहन चालक नेताजी सुभाष मार्ग पर दिल्ली गेट से छत्ता रेल, लोथियान रोड पर जीपीओ दिल्ली से छत्ता रेल, एसपी मुखर्जी मार्ग पर एचसी सेन मार्ग से यमुना बाजार चौक, चांदनी चौक रोड पर फाउंटेन चौक से रेड फोर्ट, निषाद राज मार्ग पर रिंग रोड से नेताजी सुभाष मार्ग, एस्प्लेनेड रोड और इससे जुड़े हुए लिंक रोड से नेताजी सुभाष मार्ग रिंग रोड पर राजघाट से आईएसबीटी और आउटर रिंग रोड पर आईएसबीटी से इंद्रप्रस्थ फ्लाईओवर जैसे सलीमगढ़ बाईपास आदि पर जाने से बचें.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने उत्तर दक्षिण और पूरब पश्चिम मार्गो पर वाहनों की आवाजाही को लेकर भी पूरा रूट प्लान जारी किया है. इसके अलावा पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, आईएसबीटी कश्मीरी गेट आदि तक किस तरीके से पहुंचा जा सकेगा, इसको लेकर भी वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की गई है. इसके अतिरिक्त ट्रांस यमुना एरिया से समारोह स्थल की तरफ जाने वाले रूट को लेकर डायवर्जन के रास्ते भी तय किए हैं. इसके अलावा, इंटरस्टेट बेसों के लिए भी खास एडवाइजरी जारी की गई है.