नई दिल्ली:लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो चुका है.दिल्ली भाजपा पूरी तरह से चुनावी रण में उतर चुकी है. दिल्ली बीजेपी आने वाले दिनों में क्या-क्या कार्यक्रम करने वाली है, इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. बीजेपी 5 अप्रैल से 23 अप्रैल तक सांस्कृतिक उत्सव मनाएगी. भाजपा इस बार अलग-अलग जगह पर अलग-अलग तरीकों से सांस्कृतिक उत्सव मनाएगी.
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बताया कि पार्टी 5 से 23 अप्रैल तक सांस्कृतिक पर्व उत्सव मनायेगी. 5 अप्रैल को निषादराज जयंती मनाई जायेगी. इसका मुख्य कार्यक्रम ओबीसी मोर्चा आयोजित करेगा. 6 अप्रैल को भाजपा का स्थापना दिवस है. इस दिन बूथ स्तर पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का चित्र लगा कर माल्यार्पण कार्यक्रम होगा. कार्यकर्ता हर घर पार्टी का ध्वज लहरायेंगे. 9 अप्रैल को भारतीय नववर्ष के दिन कार्यकर्ता हर घर हर गली भगवा लहरायेंगे.
11 अप्रैल महात्मा ज्योतिरादित्य फुले जयंती पर ओबीसी मोर्चा एवं महिला मोर्चा उनके निमित माल्यार्पण कार्यक्रम करेंगे और उनके समाजिक कार्यों पर लोक चर्चा करेंगे. 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती को पार्टी समरसता दिवस के रूप में मनाया जाएगा. साथ ही अनुसूचित जाति मोर्चा हर मंडल पर 50 अनुसूचित जाति परिवारों को पार्टी से जोड़ेंगी.
17 अप्रैल को रामनवमी पर कार्यकर्ता पताका लहरायेंगे, हर मंदिर पांच दीपक जगायेंगे और मंदिर एवं मार्केटों में लाइटिंग लगाए जाएंगे. 21 अप्रैल को श्री महावीर जयंती पर पार्टी कार्यकर्ता जैन सम्प्रदाय की शोभायात्रा का विशेष अभिनंदन करेंगे. 23 अप्रैल को श्री हनुमान जयंती पर सारी दिल्ली में भाजपा कार्यकर्ता हर बूथ पर संगीतमय सुन्दरकांड पाठ का आयोजन करेंगे. सचदेवा ने कहा कि जहां इस विशेष सांस्कृतिक पर्व उत्सव से हम लोगों को भाजपा से जोड़ेंगे. वहीं, प्रधानमंत्री के विकसित भारत कार्यक्रम की भी चर्चा घर घर ले जाएंगे.