नई दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को ED के सामने पेश नहीं होंगे. दिल्ली के कथित शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी ने पूछताछ के लिए केजरीवाल को समन भेजा था. AAP ने ईडी के समन को गैर कानूनी बताया है. आप ने कहा कि ED के समन की वैधता का मामला अब कोर्ट में है. ईडी ने खुद कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
ईडी को बार-बार समन भेजने के बजाय कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए. यह 6ठी बार है, जब केजरीवाल ईडी के समन पर पेश नहीं हुए हैं. वही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर फिर से बीजेपी के नेताओं ने निशाना साधा है और कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बार-बार कानून का उल्लंघन कर रहे हैं, कानून का मजाक बना रहे हैं.
दिल्ली भाजपा सचिव बांसुरी स्वराज ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वाहनों के चैंपियन बन गए हैं. 17 फरवरी को जब अरविंद केजरीवाल की कोर्ट में पेशी थी पूर्ण बहुमत की सरकार होने के बावजूद भी उन्होंने 16 फरवरी को दिल्ली विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव लेकर आए और कोर्ट के सामने बहाना बनाया कि 17 फरवरी को सदन में बहस लगी है इसलिए मैं कोर्ट के सामने आ नहीं सकता. साफ जाहिर होता है कि वह कानून का मजाक बना रहे हैं. मेरा दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल से अनुरोध है कि आप जितने भी बहाने और पैंतरेबाजी खेल रहे हैं. यह बिल्कुल भी काम नहीं आने वाली है और इससे आप बचने वाले नहीं है इसलिए आप ईडी के सामने पेश हो जाएं .