दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

CM केजरीवाल ने विधानसभा में कहा था, कौन LG, कहां से आया... तब क्यों नहीं की गई कार्रवाई : अजय महावर - BJP MLA Ajay Mahawar

BJP MLAs Suspended: दिल्ली विधानसभा से बीजेपी विधायकों के निलंबन पर बीजेपी विधायक अजय महावर ने विधानसभा अध्यक्ष को घेरा है. उन्होंने कहा कि जब सीएम केजरीवाल विधानसभा में बोले थे LG कौन है, कहां से आया... तब उन्होंने क्यों नहीं कोई कार्रवाई की.

विधानसभा में बोले थे ‘कौन LG, कहां से आया
विधानसभा में बोले थे ‘कौन LG, कहां से आया

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 16, 2024, 7:05 PM IST

विधानसभा में बोले थे ‘कौन LG, कहां से आया

नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा से बीजेपी के आठ में से सात विधायक शुक्रवार को अनिश्चितकाल तक के लिए निलंबित कर दिए गए. शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा दिन था. आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को उपराज्यपाल के अभिभाषण के दौरान भाजपा विधायकों के हंगामें को मुद्दा बनाते हुए बीजेपी विधायकों के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया, जिसे स्वीकार कर लिया गया.

विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल के आदेश पर बीजेपी विधायकों के हंगामे का मामला विशेषाधिकार समिति को सौंप दिया गया है. समिति की रिपोर्ट आने तक बीजेपी के सात विधायक निलंबित रहेंगे. इस मामले पर ईटीवी भारत से खास बातचीत में निलंबित बीजेपी विधायक अजय महावर ने कहा कि, भ्रष्टाचार के अखंड में आम आदमी पार्टी सरकार डूबी हुई है और हम कुल आठ बीजेपी के विधायक 60 आप विधायकों पर भारी है, यह आज दिखाई दे गया.

बीजेपी विधायक अजय महावर ने कहा इनका आरोप है कि हमने एलजी के अभिभाषण का अवमानना किया. जबकि हमने उपराज्यपाल को अभिभाषण में जो गलत पॉइंट्स थे उन्हें सही करने के लिए अपनी आवाज उठाई थी. आईटीओ पर अंडरपास बनाने का श्रेय दिल्ली सरकार ले रही है, जबकि इसे केंद्र सरकार ने बनाया है. दिल्ली में इलेक्ट्रिक बसे आई हैं तो इसका पैसा भी केंद्र सरकार ने दिया है. यह सब बातें अभिभाषण के दौरान बताने की कोशिश कर रहे थे.

आज सत्र के दूसरे दिन जब आप विधायक दिलीप पांडे और संजीव झा ने इस पर अपनी बात रखी तो हमने भी विधानसभा अध्यक्ष से मांग की कि हमारा पक्ष भी सुना जाए. तब आप कोई फैसला सुनाए. लेकिन हमारी एक नहीं सुनी गई और तुगलकी फरमान जारी कर दिया गया.

बीजेपी विधायक अजय ने कहा कि सत्ता पक्ष तो लगातार विधानसभा सत्र के दौरान केंद्र सरकार में शीर्ष पदों पर बैठे मंत्रियों, प्रधानमंत्री तक के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया है. विधानसभा के स्पीकर के आगे वेल में आकर आप विधायकों ने हंगामा किया. उपराज्यपाल के खिलाफ ही वेल में कई बार आकर हंगामा कर चुके हैं. सत्ता पक्ष के विधायकों के खिलाफ विधानसभा अध्यक्ष ने तो कोई कार्रवाई नहीं की? खुद सदन में आकर मुख्यमंत्री केजरीवाल चौथी पास राजा की कहानी सुना रहे हैं. अपशब्द बोल रहे हैं, सदन में वह कह रहे हैं कि एलजी कौन है.. एलजी कहां से आया है.. किसने भेजा है.., क्या यह एलजी का अपमान नहीं था. तब कहां थे केजरीवाल? अजय महावर ने कहा कि वे मुख्यमंत्री और स्पीकर साहब दोनों से पूछना चाहते हैं तब क्यों नहीं कोई कार्रवाई की?

ये भी पढ़ें:केंद्र ने सारी एजेंसियां मेरे पीछे ऐसे छोड़ रखी हैं, जैसे मैं देश का सबसे बड़ा आतंकवादी हूं- केजरीवाल

बीजेपी विधायक ने कहा कि बजट सत्र महत्वपूर्ण होता है, इसमें जनता के लिए कई योजनाएं मुद्दों पर बातें रखी जाती है. विपक्ष के विधायकों को निलंबित कर सरकार ने आवाज दबाने की कोशिश की है. यह भी एक सोची समझी राजनीति का हिस्सा है. बीजेपी विधायकों के निलंबन के खिलाफ आगे क्या कार्रवाई करेगी? इस पर अजय महावर ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के इस फैसले को चुनौती देने के लिए वह कोर्ट जाएंगे, जनता के बीच जाएंगे और विधानसभा में भी इसके खिलाफ आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details