दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: 'सीएम आतिशी का महिलाओं को 1000 रुपए देने का वादा झूठा', बीजेपी का बड़ा आरोप - ASSEMBLY ELECTIONS IN DELHI

-चुनाव से पहले आरोपों का सिलसिला शुरू -सीएम आतिशी ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप -AAP की राजनीति झूठ और खोखले वादों पर टिकी भाजपा

सीएम आतिशी के आरोपों पर बीजेपी विधायक ने किया पलटवार
सीएम आतिशी के आरोपों पर बीजेपी विधायक ने किया पलटवार (etv bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 3, 2024, 3:50 PM IST

Updated : Nov 3, 2024, 4:13 PM IST

नई दिल्लीः बीजेपी ने सीएम आतिशी के वादों को झूठा बताया है. बीजेपी का कहना है कि महिलाओं को एक हजार रुपए देने का वादा आम आदमी पार्टी की सरकार का पूरी तरह से झूठा निकला है. बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने सीएम आतिशी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. दरअसल, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, इन आरोपों का ही पलटवार दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने किया है.

'सीएम आतिशी का महिलाओं को 1000 रुपए देने का वादा झूठा', बीजेपी का बड़ा आरोप (Etv Bharat)

विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी की राजनीति केवल झूठे और खोखले वादों पर टिकी है. चुनावी मंच से किए गए उनके वादे महज वोट बटोरने का एक साधन बन गए हैं, जिनका जमीन पर कोई असर नहीं दिखता. दरअसल, हाल ही में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा था कि दिल्ली की महिलाओं को 1000 रुपए देंगे, जबकि ऐसा ही झूठ पंजाब के चुनाव से पहले केजरीवाल ने महिलाओं को 1000 देने का वादा किया था जो सिर्फ वोट बटोरने का हथकंडा था, चुनाव जीतने के बाद एक रुपया भी पंजाब की महिलाओं को नहीं दिया गया.

फिर दोबारा 2024 लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने महिलाओं को 1000 रुपये देने की बात कही थी. लेकिन चुनाव बाद महिलाओं को एक रुपया तक नहीं मिला, महिलाएं सिर्फ उनके दफ्तरों के चक्कर लगा रही है. आम आदमी पार्टी केवल धोखे से जनता को गुमराह करने की राजनीति करती है. दिल्ली की जनता ने अब उनकी इस फरेबी रणनीति को समझ लिया है, और इस बार उनके झूठे वादों में फंसने वाली नहीं है.

यह भी पढ़ें-

Last Updated : Nov 3, 2024, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details