दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली बीजेपी पूर्वांचल मोर्चा ने भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी दिवस मनाया - Birth centenary of Karpuri Thakur - BIRTH CENTENARY OF KARPURI THAKUR

birth centenary of Karpuri Thakur: भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी दिवस पर बोलते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि वह पहले व्यक्ति थे जिन्होंने गठबंधन राजनीति की नींव रखी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 28, 2024, 10:40 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा पूर्वांचल मोर्चा ने रविवार को अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर, जनपथ में जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी वर्ष समारोह मनाया. साथ ही इस दौरान उन्हें भारत रत्न दिए जाने पर आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, वीरेंद्र सचदेवा एवं मनोज तिवारी आदि ने कर्पूरी ठाकुर की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया.

इस मौके पर कर्पूरी ठाकुर के जीवन को दर्शाती हुई एक वीडियो फिल्म दिखाई गई जिसमें उनके द्वारा किए गए कार्यों और उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया गया. सम्राट चौधरी ने प्रधानमंत्री द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने पर आभार जताया.इस दौरान उन्होंने कहा कि श्री कर्पूरी ठाकुर अपने गांव के पहले व्यक्ति थे जिन्होंने 10वीं की परीक्षा पास की थी. और वह पहले व्यक्ति थे जिन्होंने गठबंधन राजनीति की नींव रखी.

ये भी पढ़ें:लवली को रास नहीं आ रहा था कांग्रेस से AAP का गठबंधन, जानिए- इस्तीफे की और क्या रहीं वजह

उन्होंने कहा कि आज से 50 वर्ष पहले अगर किसी व्यक्ति ने गरीबों की चिंता की या उनके लिए काम किया तो वह कर्पूरी ठाकुर थे. सम्राट चौधरी ने कहा कि जब पहली बार आरक्षण की बात शुरू हुई और महिलाओं को 4 फीसदी आरक्षण देने की बात कही गई तो कर्पूरी ठाकुर की पहली सरकार थी जिसने इसे लागू किया. हालांकि कांग्रेस द्वारा उस वक्त भी इसका विरोध किया गया.

उन्होंने कहा कि जो सपना कर्पूरी ठाकुर ने देखा था कि एक अति पिछड़े का बेटा आगे बढ़े और देश का प्रधानमंत्री बने तो पीएम नरेंद्र मोदी ने इसे पूरा किया. यही वजह है कि मोदी सरकार ने उन्हें भारत रत्न सम्मान से सम्मानित किया है. इस दौरान सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के दो मुख्यमंत्री जिन्होंने शराब बंदी की- एक कर्पूरी ठाकुर और दूसरे नीतीश कुमार. लेकिन दिल्ली में एक ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने शराब में ही घोटाला कर दिया.

आज इंडी गठबंधन वाले रोज हल्ला करते हैं कि संविधान खतरे में है. वह ये नहीं बताते कि यहां का मुख्यमंत्री जेल के अंदर भी खुद को मुख्यमंत्री बनाए बैठा है. जेल के अंदर से सरकार चलाना इससे अधिक संविधान खतरे में कहां हो सकता है.

इस मौके पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, सांसद मनोज तिवारी, संगठन महामंत्री श्री पवन राणा, वरिष्ठ नेता सुमित भसीन, पूर्वांचल मोर्चा अध्यक्ष नीरज तिवारी सहित अन्य पदाधिकारी और दिल्ली में रह रहे पूर्वांचल वासी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें:अरव‍िंदर स‍िंह लवली का इस्‍तीफा मंजूर, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया ने कही ये बातें

ABOUT THE AUTHOR

...view details