दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली बीजेपी का आप पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन, राजघाट पहुंचकर गांधी जी को किया नमन,मांगा केजरीवाल से इस्तीफा - BJP PROTEST AGAINST AAP ON RAJGHAT

BJP PROTEST AGAINST AAP ON RAJGHAT :दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली बीजेपी लगातार आप पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर हमलावर है. इसी कड़ी में दिल्ली बीजेपी के सभी बड़े नेता शनिवार को राजघाट पहुंचे और गांधी जी की समाधि पर पहुंचकर उन्हें पुष्प अर्जित किया और केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की.

दिल्ली बीजेपी का आप पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन
दिल्ली बीजेपी का आप पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 23, 2024, 12:47 PM IST

दिल्ली बीजेपी का आप पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन

नई दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली भाजपा लगातार आम आदमी पार्टी पर हमलावर है. जहां एक तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समर्थन में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली भाजपा भी अब केजरीवाल की इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही है .दिल्ली बीजेपी के नेताओं ने स्थित गांधी जी की समाधि पर पहुंचकर उन्हें पुष्प अर्जित कर नमन किया और केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की है.

तस्वीर राजधानी दिल्ली के राजघाट स्थित गांधी समाधि स्थल की है. दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा बीजेपी सांसद डॉ हर्षवर्धन, बीजेपी के विधायक अभय वर्मा, अजय महावर, मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ,विक्रम मित्तल, दिल्ली बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अनीश अब्बासी पूर्व दिल्ली महिला मोर्चा की अध्यक्ष योगिता सिंह समेत भारतीय जनता पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं ने गांधी जी के समाधि स्थल पर पहुंचकर उन्हें नमन किया.
ये भी पढ़ें :AAP विधायक गुलाब सिंह यादव के घर ED का छापा, तलाशी ले रही हैं ED की टीमें - ED Raids On AAP MLA Gulab Singh

दिल्ली बीजेपी के नेताओं ने गांधी समाधि स्थल के बाहर प्रदर्शन करते हुए मंच पर संबोधन करते हुए कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किस तरीके से उनकी सरकार ने शराब घोटाला, जल बोर्ड घोटाला, स्वास्थ विभाग में घोटाला, क्लास रूम में घोटाला, ऐसे तमाम घोटाला किए है और आज एक भ्रष्टाचारी मुख्यमंत्री अपनी कुर्सी नहीं छोड़ रहा है. अब केजरीवाल जेल भी जा चुके हैं. अगर केजरीवाल के अंदर जरा भी नौतिकता बची है तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आज उन्हें उस नैतिकता की याद दिलाने के लिए गांधी समाधि स्थल पहुंचे हैं जहां से उन्होंने अपने आंदोलन की शुरुआत की थी.

ये भी पढ़ें :'तिहाड़ जेल में आपका स्वागत है' सुकेश चन्द्रशेखर का अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष - Sukesh Writes Letter To Kejriwal

ABOUT THE AUTHOR

...view details