नई दिल्ली:देश की राजधानी दिल्ली में एक तरफ गर्मी से लोग परेशान हैं तो वहीं दूसरी तरफ पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. आम आदमी पार्टी ने हरियाणा सरकार पर पानी न देने का आरोप लगाया तो बीजेपी ने कहा कि आम आदमी पार्टी का झूठ अब सबके सामने आ चुका है.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (SOURCE: ETV BHARAT) दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अरविंद केजरीवाल सरकार पर हमला बोला. वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, 'आम आदमी पार्टी की गंदी राजनीति का कोर्ट ने भी पर्दाफाश कर दिया है. दिल्ली सरकार और उनके नेता लगातार हरियाणा सरकार पर पानी नहीं देने का आरोप लगा रहे थे, लेकिन अब तो कोर्ट ने भी साफ कर दिया है कि हिमाचल को अतिरिक्त पानी देना है. हरियाणा को लेकर जो झूठ आम आदमी पार्टी के नेता और मंत्री लगातार बोल रहे थे वो झूठ कोर्ट के अंदर नहीं चल सका.' इसलिए AAP को दिल्ली की जनता से माफी मांगनी चाहिए.
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आज कोर्ट ने हिमाचल प्रदेश को पानी देने के लिए सीधा निर्देश दिया है और साफ कर दिया है कि हरियाणा का जो पानी आ रहा है वो बिल्कुल सही आ रहा है, उतनी ही मात्रा में पानी आ रहा है.उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं को दिल्ली की जनता से माफी मांगनी चाहिए.हम कोर्ट के निर्णय का स्वागत करते हैं. कोर्ट ने भी साफ कर दिया कि हरियाणा से पानी आ रहा है, लेकिन हिमाचल से पानी इनको लेना चाहिए और कोर्ट के निर्णय का हम स्वागत करते हैं. इस दौरान उत्तर पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी के विजयी उम्मीदवार योगेंद्र चंदोलिया और दिल्ली बीजेपी मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-SC का बड़ा फैसला- दिल्ली को जल संकट से मिलेगी राहत, हिमाचल छोड़ेगा पानी - Supreme Court
ये भी पढ़ें- दिल्ली में जल्द खत्म होगा जलसंकट, SC ने हिमाचल सरकार को 137 क्यूसेक पानी छोड़ने का दिया निर्देश