नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट (कूड़े के पहाड़) में लगी भीषण आग पर सियासी उबाल देखा रहा है. एक ओर आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं तो वहीं दूसरी ओर, आम आदमी पार्टी पर बीजेपी निशाना साध रही है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा गाजीपुर लैंडफिल साइट पहुंचे और हालातों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि ये अरविंद केजरीवाल की भ्रष्टाचारी सरकार की करनी है. 2023 तक इस कूड़े के ढेर को हटाने का वादा किया था लेकिन इसमें भी भ्रष्टाचार का खेल हो गया. इसे प्राकृतिक आपदा कहा जा रहा है, जबकि ये प्राकृतिक आपदा नहीं है बल्कि भ्रष्टाचार है.
उन्होंने ये भी कहा कि "यहां के आसपास के जितने लोग हैं उनका जीवन नर्क हो गया है... जब नगर निगम का चुनाव था तब AAP ने घोषणा की थी कि वे दिसंबर 2023 तक इसे खत्म कर देंगे लेकिन अब यहां एक नया पहाड़ खड़ा हो गया है। यहां भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है. उन्होंने कहा वो खुद मयूर विहार में रहते हैं सारी स्थिति जानते हैं''.
मंत्री आतिशी का दावा- होगी जांच
वहीं इस आग पर दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने दावा किया है कि इस आग की घटना की जांच होगी कि आखिर लैंडफिल साइट पर आग कैसे लगी. उन्होंने कहा है कि इस पूरे मामले में गहनता से जांच की जायेगी.