दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आग पर 'सियासी बोल': वीरेंद्र सचदेवा बोले- केजरीवाल जिम्मेदार, आतिशी ने कहा- ये एक साजिश है, जांच होगी - GHAZIPUR LANDFILL FIRE INCIDENT - GHAZIPUR LANDFILL FIRE INCIDENT

Ghazipur landfill Fire Incident: ईस्ट दिल्ली के गाजीपुर में कूड़े के ढेर में भीषण आग लगी हुई है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा गाजीपुर लैंडफिल साइट ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण किया और कहा कि ये सब भ्रष्टटाचारी सरकार की देन है.

वीरेंद्र सचदेवा
वीरेंद्र सचदेवा

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 22, 2024, 10:45 AM IST

Updated : Apr 22, 2024, 1:29 PM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट (कूड़े के पहाड़) में लगी भीषण आग पर सियासी उबाल देखा रहा है. एक ओर आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं तो वहीं दूसरी ओर, आम आदमी पार्टी पर बीजेपी निशाना साध रही है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा गाजीपुर लैंडफिल साइट पहुंचे और हालातों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि ये अरविंद केजरीवाल की भ्रष्टाचारी सरकार की करनी है. 2023 तक इस कूड़े के ढेर को हटाने का वादा किया था लेकिन इसमें भी भ्रष्टाचार का खेल हो गया. इसे प्राकृतिक आपदा कहा जा रहा है, जबकि ये प्राकृतिक आपदा नहीं है बल्कि भ्रष्टाचार है.

उन्होंने ये भी कहा कि "यहां के आसपास के जितने लोग हैं उनका जीवन नर्क हो गया है... जब नगर निगम का चुनाव था तब AAP ने घोषणा की थी कि वे दिसंबर 2023 तक इसे खत्म कर देंगे लेकिन अब यहां एक नया पहाड़ खड़ा हो गया है। यहां भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है. उन्होंने कहा वो खुद मयूर विहार में रहते हैं सारी स्थिति जानते हैं''.

मंत्री आतिशी का दावा- होगी जांच

मंत्री आतिशी

वहीं इस आग पर दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने दावा किया है कि इस आग की घटना की जांच होगी कि आखिर लैंडफिल साइट पर आग कैसे लगी. उन्होंने कहा है कि इस पूरे मामले में गहनता से जांच की जायेगी.

संजय सिंह ने किया था दावा

वहीं इससे पहले AAP सांसद संजय सिंह ने दावा किया था ''गाजीपुर में कूड़े के ढेर में लगी आग पर जल्द काबू पा लिया जायेगा. MCD और सभी अधिकारी वहां काम पर लगे हुए हैं और दमकल की गाड़ियां भी मौके पर काम कर रही हैं''.

गाजीपुर लैंडफिल साइट पर आग बुझाने का काम जारी है. बता दें रविवार शाम करीब 5 बजे गाजीपुर में बने कूड़े के पहाड़ में आग लग गई थी जिसके बाद से वहां रहने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आग बुझाने का काम रविवार से ही जारी है.

ये भी पढ़ें-धधक रही गाजीपुर लैंडफिल साइट की आग, AAP सांसद संजय सिंह ने कहा- जल्द बुझा ली जाएगी आग

Last Updated : Apr 22, 2024, 1:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details