दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मनीष सिसोदिया के सवालों का दिल्ली बीजेपी ने दिया जवाब, कहा- फिल्मों की तरह थाने में होंगे हाजिर - Delhi BJP media chief on sisodia - DELHI BJP MEDIA CHIEF ON SISODIA

Delhi BJP media chief on sisodia: दिल्ली बीजेपी मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बीजेपी पर किए वार पर पलटवार किया. सिसोदिया द्वारा बीजेपी को तानाशाह बताने पर तंज कसते हुए कहा कि उनपर तानाशाही किसने की है इसका जबाव वो खुद दें. वो जेल से बाहर होकर भी कई प्रतिबंधों के चलते जेल जैसी जिंदगी ही जी रहे हैं.

सिसोदिया के सवालों का दिल्ली बीजेपी मीडिया प्रमुख ने दिया जवाब
सिसोदिया के सवालों का दिल्ली बीजेपी मीडिया प्रमुख ने दिया जवाब (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 10, 2024, 9:15 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आने के बाद शनिवार को उन्होंने आप दफ्तर पहुंच कर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि बीजेपी की तानाशाही की वजह से मुझे जेल जाना पड़ा और मैंने बच्चों की शिक्षा के लिए बहुत काम किया है. उनके बयानों पर जवाब देते हुए दिल्ली बीजेपी के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने ईटीवी भारत से बातचीत की.

दिल्ली बीजेपी मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि मनीष सिसोदिया जेल से बाहर आए हैं मैं उनको शुभकामनाएं देता हूं. मनीष सिसोदिया ईमानदारी की राजनीति करें साफ सुथरी राजनीति करें. बच्चों को स्कूल जाने की बात करें. मधुशाला जाने की बात ना करें. तानाशाही उनके ऊपर किसने की है इस सवाल का जवाब वह खुद दें तो अच्छा होगा. भारतीय जनता पार्टी ने उनके ऊपर कोई मुकदमा नहीं किया.

मनीष सिसोदिया झूठ के बाजीगर :जांच एजेंसियों ने उनको एक बार गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया उसके बाद लगभग 17 महीने जो कहते हैं उन्हें कोर्ट ने जेल में रखा. मनीष सिसोदिया झूठ के बाजीगर है. उनको कड़ी शर्तों पर जेल से बाहर भेजा गया है. वह आज भी एक तरह की जेल में ही है. दिल्ली के बॉर्डर के बाहर नहीं जा सकते. उन्हें हफ्ते में दो दिन अपने आइओ के आगे अंगूठा लगाने जाना पड़ेगा. जैसे की फिल्मों में दिखाया जाता है. उन्होंने एक फिल्म का उदाहरण देते हुए कहा है कि सिंघम फिल्म में जयकांत शिकरे नाम का नेता भी थाने में आकर अंगूठा लगता था. उन्हें हफ्ते में दो बार हाजिर होना पड़ेगा उन्हें अपने फोन की लोकेशन ऑन रखनी पड़ेगी. अभी मनीष सिसोदिया को अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आने का इंतजार करना होगा.

ये भी पढ़ें :पार्टी में जोशीला भाषण देकर मनीष सिसोदिया की एंट्री, सरकार में जिम्मेदारी संभालने में अभी लगेगा समय, जानिए कारण

प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि आम आदमी पार्टी उन्हें उपमुख्यमंत्री बने यह उनकी पार्टी का निजी मामला है. मगर कुछ भी बनाने के लिए अभी उन्हें इंतजार करना होगा अरविंद केजरीवाल का जो जेल में बैठे हुए मुख्यमंत्री हैं उनके बाहर आने का. जब तक अरविंद केजरीवाल जेल में है तब तक मंत्रिमंडल का विस्तार मेरी कानूनी समझ के अंतर्गत तो नहीं हो सकता.

ये भी पढ़ें :फिर डिप्टी CM हुए सिसोदिया तो पटरी पर लौट सकती है केजरीवाल सरकार, लेकिन इसमें बहुत पेंच है...

ABOUT THE AUTHOR

...view details