नई दिल्ली:राजधानी में सोमवार को दिल्ली बीजेपी के नेताओं ने मुख्यमंत्री आतिशी के सरकारी आवास के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता सहित अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं ने हाथ में पोस्टर-बैनर लेकर सिविल डिफेंस कर्मचारियों के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी पर हमला बोला.
इस दौरान वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि हम मार्शलों की नियुक्ति को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. देखिए ये 2023 का ऑर्डर है, जिसपर अरविंद केजरीवाल के हस्ताक्षर हैं. उन्होंने ही बस मार्शलों को निकाला था. हम मुख्यमंत्री आतिशी को यह बताने आएं हैं कि यह काम आपके आका का है. इसका आपको जवाब देना होगा. उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने नवंबर में इनकी बहाली करने के निर्देश दे दिया है, लेकिन आज चार तारीख हो गई और आपलोग बहाली नहीं कर रहे हैं. वे लोग गरीब हैं. उन्हें रोजगार दीजिए. लेकिन, आपकी नीयत ही नहीं है. हम निवेदन करने आए हैं कि उन मार्शलों को नियुक्ति दीजिए.
प्रदर्शन के दौरान दिल्ली बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और वर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार ने भ्रष्टाचार किया और इसका खामियाजा सिविल डिफेंस कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है. हमारी मांग है कि बस मार्शलों को जल्द से जल्द पक्का किया जाए.