दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: बस मार्शलों की नियुक्ति को लेकर बीजेपी का सीएम आतिशी के आवास के बाहर प्रदर्शन, कहा- आपकी नीयत ठीक नहीं - DELHI BJP LEADERS PROTEST

-दिल्ली बीजेपी के बड़े नेता प्रदर्शन में रहे शामिल. -जमकर साधा आप आदमी पार्टी पर निशाना.

बीजेपी नेताओं ने किया प्रदर्शन
बीजेपी नेताओं ने किया प्रदर्शन (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 4, 2024, 4:43 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी में सोमवार को दिल्ली बीजेपी के नेताओं ने मुख्यमंत्री आतिशी के सरकारी आवास के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता सहित अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं ने हाथ में पोस्टर-बैनर लेकर सिविल डिफेंस कर्मचारियों के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी पर हमला बोला.

इस दौरान वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि हम मार्शलों की नियुक्ति को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. देखिए ये 2023 का ऑर्डर है, जिसपर अरविंद केजरीवाल के हस्ताक्षर हैं. उन्होंने ही बस मार्शलों को निकाला था. हम मुख्यमंत्री आतिशी को यह बताने आएं हैं कि यह काम आपके आका का है. इसका आपको जवाब देना होगा. उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने नवंबर में इनकी बहाली करने के निर्देश दे दिया है, लेकिन आज चार तारीख हो गई और आपलोग बहाली नहीं कर रहे हैं. वे लोग गरीब हैं. उन्हें रोजगार दीजिए. लेकिन, आपकी नीयत ही नहीं है. हम निवेदन करने आए हैं कि उन मार्शलों को नियुक्ति दीजिए.

प्रदर्शन के दौरान दिल्ली बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और वर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार ने भ्रष्टाचार किया और इसका खामियाजा सिविल डिफेंस कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है. हमारी मांग है कि बस मार्शलों को जल्द से जल्द पक्का किया जाए.

यह भी पढ़ें-'बीजेपी पूर्वांचल विरोधी', हमने दिल्ली में छठ को दिया महत्व, आतिशी ने तैयारियों का लिया जायजा

आतिशी ने कही ये बात: गौरतलब है कि बस मार्शलों के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप इन दिनों तेजी से बढ़ रहा है. सोमवार को ही मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली भाजपा बस मार्शलों के नाम पर गंदी राजनीति कर रही है. एक भाजपा की दिल्ली पुलिस थी, जिसने बस मार्शलों पर बार बार लाठी चलाई और उन्हें गिरफ्तार किया. वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी थी, जिसके मंत्री और विधायक इन बस मार्शलों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष कर रहे थे.

यह भी पढ़ें-DTC के 10 हजार बस मार्शल की नौकरी होगी पक्की!, CM आतिशी ने बीजेपी को किया चैलेंज, बोलीं- हिम्मत है तो

ABOUT THE AUTHOR

...view details