दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

LIVE UPDATES: LG के अभिभाषण के दौरान हंगामा करने वाले AAP के सभी 21 विधायक तीन दिन के लिए सस्पेंड - DELHI ASSEMBLY SESSION 2025

दिल्ली विधानसभा सत्र 2025
दिल्ली विधानसभा सत्र 2025 (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 25, 2025, 10:03 AM IST

Updated : Feb 25, 2025, 3:17 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र सोमवार से शुरू हो गया. सोमवार को विधायकों द्वारा शपथ लिए जाने के बाद आम आदमी पार्टी की तरफ से CM ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया गया. वहीं मंगलवार को सीएजी की 14 रिपोर्ट्स पेश की जाएगी, जिसे आम आदमी पार्टी की सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान लंबित रखा था.

LIVE FEED

2:27 PM, 25 Feb 2025 (IST)

दिल्ली विधानसभा की बैठक दो दिनों के लिए बढ़ाई गई. शुक्रवार और सोमवार को भी होगी सदन की बैठक.

12:56 PM, 25 Feb 2025 (IST)

केजरीवाल ने दिल्ली का बेड़ा गर्क किया: तरविंदर सिंह मारवाह

कैग रिपोर्ट पर चर्चा के दौरान जंगपुरा से भाजपा विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली का बेड़ा गर्क कर दिया. केजरीवाल को सिर्फ पैसे से मतलब था और उन्होंने 2000 करोड़ से ज्यादा का शराब घोटाला कर दिया.

12:49 PM, 25 Feb 2025 (IST)

पिछली सरकार ने संविधान का उल्लंघन किया: विजेंद्र गुप्ता

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा, यह जानकर आश्चर्य होता है कि 2017-18 के बाद CAG रिपोर्ट विधानसभा में पेश नहीं की गई है. इस संबंध में तत्कालीन विपक्ष के नेता यानी मैंने और पांच अन्य विपक्षी नेताओं ने राष्ट्रपति, विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव से रिपोर्ट पेश करने का अनुरोध किया था. राज्य की वित्तीय स्थिति जानने के लिए यह बहुत जरूरी था. दुर्भाग्य से CAG रिपोर्ट पेश नहीं की गई और पिछली सरकार ने संविधान का उल्लंघन किया.

12:48 PM, 25 Feb 2025 (IST)

उन्हें रिपोर्ट से डर लग रहा: मनजिंदर सिंह सिरसा

दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, बाबा साहब अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की फोटो न कोई हटा सकता है और न ही किसी ने हटाई है. उन्हें(AAP) अपनी CAG रिपोर्ट से डर लग रहा है.

12:21 PM, 25 Feb 2025 (IST)

CM ने CAG रिपोर्ट की पेश

विधानसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली में शराब के विनियम और आपूर्ति के सम्बंधित सीएजी की रिपोर्ट पेश की. विधानसभा अध्यक्ष ने इस रिपोर्ट की पृष्ठभूमि के बारे में बताया. सीएजी को संवैधानिक प्रहरी भी कहा जाता है. वर्ष 2017-18 के बाद से इस रिपोर्ट को विधानसभा में नहीं रखा गया.

11:49 AM, 25 Feb 2025 (IST)

सरकार लोगों की बढ़ती उम्मीदों के प्रति सचेत: एलजी वीके सक्सेना

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंत्र 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास, सबका सम्मान' मेरी सरकार की दिशा तय करेगी. मेरी सरकार लोगों की बढ़ती उम्मीदों और आकांक्षाओं के प्रति पूरी तरह सचेत है. मेरी सरकार इन 10 क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देगी- भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन, महिला सशक्तिकरण, गरीबों का कल्याण, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, अच्छा शिक्षा मॉडल, विश्व स्तरीय सड़कें, स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त दिल्ली, स्वच्छ यमुना, स्वच्छ जल और अनधिकृत कॉलोनियों का नियमितीकरण.

11:47 AM, 25 Feb 2025 (IST)

मांग उठाने पर सदन से किया बाहर: संजीव झा

AAP नेता संजीव झा ने कहा, कल दिल्ली विधानसभा के मुख्यमंत्री कक्ष में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की फोटो हटाकर प्रधानमंत्री मोदी की फोटो लगा दी गई. इससे मैं और पूरा देश आहत है. हमारी मांग थी कि बाबा साहब की फोटो वापस वहीं लगा दी जाए, लेकिन हमने जैसे ही यह मांग उठाई तो हमें सदन से बाहर कर दिया गया.

11:47 AM, 25 Feb 2025 (IST)

AAP के 11 विधायक निलंबित

दिल्ली विधानसभा से निलंबित किए गए नेता प्रतिपक्ष आतिशी समेत AAP विधायकों ने विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया. विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने नेता प्रतिपक्ष आतिशी समेत AAP के 11 विधायकों को निलंबित कर दिया है.

11:38 AM, 25 Feb 2025 (IST)

AAP ने किया प्रदर्शन

पूर्व मुख्यमंत्री और दिल्ली की नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा, बीजेपी ने मख्यमंत्री कार्यालय में डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की फोटो की जगह पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगा दी है. मैं बीजेपी से पूछना चाहती हूं कि क्या पीएम नरेंद्र मोदी, डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर से बड़े हैं? क्या वह डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की जगह ले सकते हैं? इसी के खिलाफ AAP ने प्रदर्शन किया और हम सदन से लेकर सड़क तक इसके खिलाफ प्रदर्शन करते रहेंगे जब तक डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर उनकी जगह पर वापस नहीं लग जाती.

11:34 AM, 25 Feb 2025 (IST)

उपराज्यपाल ने दिया अभिभाषण

उपराज्यपाल ने अभिभाषण में कहा कि मेरी सरकार विकसित संकल्प पत्र को दिल्ली में लागू करेगी. इसके बाद तमाम सत्ता पक्ष विधायक मोदी- मोदी के नारे लगाते हुए मेज थपथपाई. उन्होंने कहा कि आम जन से किए वादे को पूरा करने की बात कही.

11:09 AM, 25 Feb 2025 (IST)

विधायकों ने लगाए नारे

विधानसभा में अभिभाषण के उपराज्यपाल सीट से उठे तब विपक्ष के विधायकों ने भगत सिंह और अंबेडकर की फोटो हटाने को लेकर लगाए नारे. विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने अनिल झा, विशेष रवि, जरनैल सिंह, सुरेंद्र सिंह, वीर सिंह धिंगान समेत एक दर्जन विधायकों को पूरे दिन के लिए निष्कासित करने के आदेश दिए. दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने नेता प्रतिपक्ष आतिशी समेत 12 AAP विधायकों को निलंबित कर दिया है.

11:04 AM, 25 Feb 2025 (IST)

दिल्ली विधानसभा पहुंचे उपराज्यपाल वीके सक्सेना, विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने किया स्वागत.

10:57 AM, 25 Feb 2025 (IST)

बीजेपी सरकार संविधान का करेगी पालन: हरीश खुराना

दिल्ली विधानसभा में आज पेश होने वाली CAG रिपोर्ट पर बीजेपी विधायक हरीश खुराना ने कहा, आप सरकार ने कभी संविधान का सम्मान नहीं किया और उन्होंने कभी CAG रिपोर्ट पेश नहीं की. नवगठित बीजेपी सरकार संविधान का पालन करते हुए काम करेगी. CAG रिपोर्ट आज पेश की जाएगी.

10:44 AM, 25 Feb 2025 (IST)

जिसने जनता को लूटा, उसे लौटाना पड़ेगा: आशीष सूद

आज दिल्ली विधानसभा में पेश की जाने वाली सीएजी रिपोर्ट पर दिल्ली के मंत्री आशीष सूद ने कहा, सबकी नज़र CAG और रिपोर्ट में पाई जाने वाली अनियमितताओं पर है. जिसने जनता से लूटा है, उसे वापस करना ही होगा.

10:43 AM, 25 Feb 2025 (IST)

हम देखेंगे जनता को कितना लूटा गया: प्रवेश वर्मा

दिल्ली विधानसभा में आज पेश की जाने वाली सीएजी रिपोर्ट के संबंध में दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा, हम जिसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे CAG रिपोर्ट का आज पेश किया जाएगा. हम उसमें देखेंगे कि दिल्ली की जनता को कितना लूटा गया है.

10:14 AM, 25 Feb 2025 (IST)

रिपोर्ट के आधार पर जांच की जाएगी: रविंदर सिंह नेगी

दिल्ली विधानसभा में आज पेश होने वाली सीएजी रिपोर्ट पर बीजेपी विधायक रविंदर सिंह नेगी ने कहा, हम तैयार हैं, आज सीएजी रिपोर्ट पेश की जाएगी. उनके (आप) द्वारा किए गए सभी भ्रष्टाचारों की वसूली उनसे की जाएगी. सीएजी रिपोर्ट के आधार पर जांच की जाएगी और उनके आधे से ज्यादा मंत्री जेल भेजे जाएंगे.

10:08 AM, 25 Feb 2025 (IST)

रिपोर्ट से होगा पर्दाफाश: मोहन सिंह बिष्ट

दिल्ली विधानसभा में आज पेश की जाने वाली सीएजी रिपोर्ट पर भाजपा नेता मोहन सिंह बिष्ट ने कहा, आज जनता को पता लग जाएगा कि जो व्यक्ति (अरविंद केजरीवाल) 10 साल तक सत्ता में रहा हो और दिल्ली के लोगों के साथ क्या किया. आज CAG रिपोर्ट की वजह से उनका पर्दाफाश हो जाएगा.

10:06 AM, 25 Feb 2025 (IST)

मुख्यमंत्री पहुंचीं विधानसभा

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता दिल्ली विधानसभा पहुंचीं

10:05 AM, 25 Feb 2025 (IST)

घोटाले आएंगे सामने: मनजिंदर सिंह सिरसा

दिल्ली विधानसभा में आज पेश की जाने वाली सीएजी रिपोर्ट पर दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, आज दिल्ली विधानसभा में अरविंद केजरीवाल द्वारा किए गए घोटाले जो CAG रिपोर्ट द्वारा सामने आए थे, जिसको पिछले 3 साल से उन्होंने दबा रखा था, वो सामने आएंगे.

10:04 AM, 25 Feb 2025 (IST)

आज खुलासा हो जाएगा: रविंद्र इंद्राज

दिल्ली विधानसभा में आज पेश की जाने वाली सीएजी रिपोर्ट के संबंध में दिल्ली के मंत्री रविंदर इंद्राज सिंह ने कहा, सीएजी रिपोर्ट के बारे में आप सभी जानते हैं, आप-दा (AAP) की सरकार के सारे मंत्री जेल जा चुके हैं. इनके पास जितने भी मंत्रालय थे उसकी CAG रिपोर्ट के रूप में आज स्पष्टता आने वाली है तो रिपोर्ट में जो भी आएगा वो सबके सामने होगा.. थोड़ा-सा इंतजार कीजिए आज खुलासा हो जाएगा.

Last Updated : Feb 25, 2025, 3:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details