नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवालने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जाट समाज और अन्य ओबीसी समुदायों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया है. बृहस्पतिवार को पार्टी मुख्यालय पर एक प्रेस वार्ता में केजरीवाल ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने बार-बार जाट समाज को केंद्र की ओबीसी सूची में शामिल करने का वादा किया, लेकिन इसे पूरा नहीं किया गया.
केजरीवाल ने उठाई जाट समाज के लिए आरक्षण की मांग, कहा- बीजेपी ने वादा पूरा नहीं किया - KEJRIWAL ON JAT RESERVATION
केजरीवाल ने कहा, दिल्ली चुनाव AAP और BJP के बीच है, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप.
Published : Jan 9, 2025, 1:05 PM IST
|Updated : Jan 9, 2025, 1:40 PM IST
जाट समाज के साथ अन्याय का आरोप:
केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली सरकार की ओबीसी सूची में जाट समाज शामिल है, लेकिन केंद्र सरकार की ओबीसी सूची में उनका नाम नहीं है. इसका परिणाम यह है कि दिल्ली के जाट समाज के युवाओं को केंद्र सरकार के कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और नौकरियों में आरक्षण का लाभ नहीं मिलता." उन्होंने यह भी बताया कि राजस्थान के जाट समाज को केंद्र की ओबीसी सूची में शामिल किया गया है और वे आरक्षण का लाभ प्राप्त कर रहे हैं, लेकिन दिल्ली के जाट समाज को यह सुविधा नहीं दी जा रही है.
वोट काटने के मुद्दे पर मुख्य चुनाव आयुक्त से मिलेंगे केजरीवाल:
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज अपराह्न तीन बजे मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार से मिलेंगे. यह जानकारी उन्होंने दी है. उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह भी जाएंगे. दरअसल, बीते दिनों आम आदमी पार्टी ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में वोट काटने और फर्जी वोट जोड़ने को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त से शिकायत की थी. उनसे मिलने का समय मांगा था. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बुधवार शाम को भी मुख्य चुनाव आयुक्त के नाम एक पत्र लिखकर मिलने का समय मांगा था.