दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

चुनाव से पहले दिल्ली में 'लेटर वॉर', सीएम आतिशी ने कहा- LG ऑफिस ने मीडिया को जो बताया वह झूठ है - MISSION DELHI

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 1, 2025, 12:22 PM IST

Updated : Jan 1, 2025, 5:20 PM IST

दिल्ली में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं, इससे पहले राजनीतिक पार्टियों के बीच सियासी घमासान देखने को मिल रहा है. बीजेपी और 'आप' एक दूसरे पर आरोप लगा रही हैं. तो वहीं कांग्रेस ने भी मोर्चा खोल दिया है.

LIVE FEED

5:13 PM, 1 Jan 2025 (IST)

LG ऑफिस ने मीडिया को जो बताया वह झूठ है: आतिशी

दिल्ली सीएम आतिशी ने बुधवार को कहा, भाजपा की केंद्र सरकार दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में मंदिरों और बौद्ध मंदिरों को ध्वस्त करने की योजना बना रही है. एक धार्मिक समिति है जो मंदिरों को स्थानांतरित करने या उनके विध्वंस पर निर्णय लेती है. यह दिल्ली सरकार के गृह मंत्री के अधीन आती थी. पिछले साल तक इस समिति के सभी फैसले पहले गृह मंत्री के सामने रखे जाते थे और उनकी मंजूरी के बाद ही कोई कार्रवाई की जाती थी. लेकिन, पिछले साल एलजी ने आदेश दिया कि किसी भी धार्मिक स्थल को गिराना कानून व्यवस्था का मुद्दा है और इसलिए यह दिल्ली एलजी के अंतर्गत आता है. इसलिए दिल्ली के सीएम या गृह मंत्री का इससे कोई लेना-देना नहीं है. अब धार्मिक समिति सीधे दिल्ली एलजी के अधीन है.

उन्होंने कहा, समिति के अध्यक्ष गृह विभाग के प्रधान सचिव हैं और वह समिति के सुझावों को मंजूरी के लिए सीधे दिल्ली एलजी के पास भेजते हैं. 22 नवंबर को धार्मिक समिति की बैठक हुई थी. मंगलवार को एलजी ऑफिस ने मीडिया को बताया कि मंदिरों को तोड़ने का कोई आदेश नहीं है. लेकिन ये झूठ है. 22 नवंबर को हुई बैठक में वेस्ट पटेल नगर, दिलशाद गार्डन, सीमापुरी, गोकलपुरी, न्यू उस्मानपुर और सुल्तानपुरी में स्थित कई मंदिरों और सुंदर नगरी में स्थित एक बौद्ध मंदिर को तोड़ने का फैसला लिया गया था. ये सब मीटिंग के मिनट्स में है. दिल्ली एलजी ने इसे मंजूरी दे दी है और अब डीएम और एसडीएम इन मंदिरों को तोड़ने की तैयारी कर रहे हैं.

2:18 PM, 1 Jan 2025 (IST)

गिरेबां में झांके अरविंद केजरीवाल: देवेंद्र यादव

अरविंद केजरीवाल की तरफ से मोहन भागवत को लिखे गए पत्र पर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा, जो बातें कही गई हैं और जो मुद्दे उठाए गए हैं, वे सच हैं लेकिन अरविंद केजरीवाल को अपने गिरेबां में भी देखना चाहिए, क्योंकि वह जो राजनीति कर रहे हैं वह झूठे वादे करने, झूठी गारंटी देने और लोगों को धोखा देने की है. उन्हें देखना चाहिए कि दिल्ली में जो विभाजनकारी राजनीति चल रही है, उसके लिए कोई जगह नहीं है.

1:04 PM, 1 Jan 2025 (IST)

सुधांशु त्रिवेदी ने 'आप' पर साधा निशाना

वहीं भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, आज के समय में सभी राजनीतिक दलों के लिए सबसे बड़ी चुनौती विश्वसनीयता का संकट है. मैं वह बिंदु साझा करना चाहता हूं, जिसका वादा अरविंद केजरीवाल और आप ने किया था. उन्होंने असुरक्षित बिजली तारों से राहत दिलाने का वादा किया, लेकिन उनके कार्यकाल के 10 साल बाद स्थिति यह है कि 23 जुलाई, 2024 को एक 26 वर्षीय युवक की इन बिजली के तारों की चपेट में आने से मौत हो गई. उन्होंने वादा किया था कि वह कूड़े के ढेर साफ करेंगे. हालांकि, बताया जा रहा है कि दिल्ली में कूड़े के ढेरों की ऊंचाई 8 मीटर तक बढ़ गई है.

12:50 PM, 1 Jan 2025 (IST)

सीएम आतिशी मुद्दे पर बात नहीं करना चाहती: कांग्रेस नेता अभिषेक दत्त

इससे मंगलवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने एलजी वीके सक्सेना को पत्र लिखा था. पत्र में उन्होंने दिल्ली में मंदिरों और बौद्ध धार्मिक स्थलों को न की गुजारिश की थी. इसपर कांग्रेस नेता अभिषेक दत्त ने कहा, ''मैं जानना चाहता हूं कि सीएम आतिशी को किसने बताया कि वह दिल्ली में अफवाह फैला रही हैं. अगर किसी ने ऐसा कहा है तो उन्हें उसका नाम लेकर सामने आना चाहिए और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पता लगाना चाहिए कि कौन है जो दिल्ली में ये अफवाहें फैला रहा है. आज दिल्ली का एजेंडा है प्रदूषण, अविकसितता और यमुना की सफाई क्योंकि उन्होंने ये काम ही नहीं किए. वह मुख्य मुद्दे पर बात नहीं करना चाहतीं, इसलिए इस तरह की बात कर रही हैं.

12:07 PM, 1 Jan 2025 (IST)

वीरेंद्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल को लिखा पत्र

वहीं दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने नए साल की शुभकामनाएं देने के साथ कुछ संकल्प लेने की भी बात कही है. इसमें लिखा है-

  • मुझे विश्वास है कि आप अब कभी भी अपने बच्चों की झूठी कसम नहीं खाएंगे
  • आप दिल्ली की महिलाओं, बुजुर्गों को धार्मिक जनों की भावनाओं को झूठे वादे करके कर रहे खिलवाड़ को बंद करेंगे.
  • आप दिल्ली में शराब प्रोत्साहन देने के लिए दिल्ली वालों से क्षमा मांगेंगे.
  • यमुना मैया की सफाई पर झूठे आश्वासनों एवं सफाई के नाम पर किए भ्रष्टाचार के अक्षम्य अपराध के लिए आप सार्वजनिक तौर पर माफी मांगेंगे
  • आप राजनीतिक स्वार्थ के लिए देश विरोधी ताकतों से मिलना और चंदा न लेने का संकल्प लेंगे
वीरेंद्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल को लिखा पत्र (ETV Bharat)

11:43 AM, 1 Jan 2025 (IST)

अरविंद केजरीवाल ने मोहन भागवत को लिखा पत्र

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के पहले दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत को पत्र लिखकर उनसे पांच सवाल पूछे हैं. इसमें उन्होंने पूछा है कि

  • बीजेपी ने पिछले दिनों में जो भी गलत किया क्या आरएसएस उसका समर्थन करती है?
  • बीजेपी के नेता खुलकर पैसे बांट रहे हैं, क्या आरएसएस वोट खरीदने का समर्थन करती है?
  • बड़े स्तर पर दलित, पूर्वांचली के वोट काटे जा रहे हैं, क्या आरएसएस को लगता है ये जनतंत्र के लिए सही है?
  • क्या आरएसएस को नहीं लगता बीजेपी जनतंत्र को कमजोर कर रही है?
अरविंद केजरीवाल ने मोहन भागवत को लिखा पत्र (ETV Bharat)
Last Updated : Jan 1, 2025, 5:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details