नई दिल्ली: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत सोमवार को अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी की गई है. इस बार दिल्ली में कुल 1,55,24,858 मतदाता पंजीकृत हैं, जिसमें 29 अक्टूबर 2024 को प्रकाशित मसौदा मतदाता सूची की तुलना में 1.09 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. मसौदा सूची के बाद, लिंग अनुपात में 4 अंकों का सुधार हुआ है. 29 अक्टूबर को प्रकाशित सूची में लिंग अनुपात 855 था, अब 6 जनवरी को जारी की गई मतदाता सूची में लिंग अनुपात 859 है. यह दर्शाता है कि महिला मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, जिससे चुनाव में उनकी भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो गई है.
इस बार कुल पुरुष मतदाता 83,49,645 हैं, महिला मतदाताओं की संख्या 71,73,952 और थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 1,261 है. पिछले वर्ष के मुकाबले मतदाताओं की संख्या में 1.67 लाख की शुद्ध वृद्धि हुई है. दिल्ली में महिलाओं को सम्मान राशि देने की घोषणा की गई थी. इससे भी दिल्ली में महिला मतदाताओं की संख्या में इजाफा हुआ है. क्योंकि महिला सम्मान राशि उन्ही महिलाओं को मिलेगी जो दिल्ली की मतदाता हैं. इस योजना से भी बड़ी संख्या में महिलाओं ने अपना मतदाता पहचान पत्र बनवाया है. महिलाओं की यह वृद्धि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसएसआर-2025) और नए नामांकन के माध्यम से दर्ज की गई.
वहीं, इस बार 18-19 आयु वर्ग के 52,554 पहली बार के मतदाता जोड़े गए हैं. यह संख्या युवा मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी को दर्शाता है, जो चुनाव के परिणाम को प्रभावित कर सकती है. चुनाव आयोग को 16 दिसंबर 2024 के बाद केवल 20 दिनों में 5.1 लाख फॉर्म-6 प्राप्त हुए, जो नए मतदाताओं के नामांकन के लिए आवेदन थे. यह संख्या अप्रत्याशित है और इसकी जांच के लिए चुनाव आयोग ने सख्त निर्देश जारी किए हैं.