नई दिल्ली: मंगलवार को चुनाव आयोग द्वारा दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर तारीखों की घोषणा कर दी गई है. चुनाव आयोग द्वारा तारीखों की घोषणा के बाद मतगणना और मतदान की तिथि साफ हो जाएगी. चुनाव आयोग द्वारा कार्यक्रम की घोषणा करते ही दिल्ली में आदर्श आचार संहिता (Delhi Assembly Elections-Model Code of Conduct) लागू होगी. आदर्श आचार संहिता लागू होते ही सरकारी मशीनरी का नियंत्रण चुनाव आयोग के पास होगा. चुनाव के नतीजे के बाद आधिकारिक घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता समाप्त हो जाती है. आदर्श आचार संहिता क्या है, क्या कुछ इसके नियम है?
आदर्श आचार संहिता क्या है?निष्पक्ष रूप से चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग द्वारा नियम बनाए गए हैं. इन्हीं नियमों को आदर्श आचार संहिता कहा जाता है. चुनावी प्रक्रिया के दौरान सरकारी मशीनरी, राजनीतिक पार्टियों और प्रत्याशियों को आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन होता है. आदर्श आचार संहिता के नियम का उल्लंघन करने पर चुनाव आयोग द्वारा कार्रवाई की जाती है.
कब लागू होती है आचार संहिता:चुनाव की घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता लागू हो जाती है. जो की मतगणना के नतीजे आने के बाद आधिकारिक घोषणा के साथ समाप्त होती है. उदाहरण के तौर पर आज चुनाव आयोग द्वारा दिल्ली विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा की गई. 5 फरवरी को मतदान होगा जब्कि 8 फरवरी को परिणाम की घोषणा की जाएगी. चुनाव की तारीफों की घोषणा के साथ ही दिल्ली में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी.
कब तक लगी रहती है आचार संहिता:चुनाव कार्यक्रम जारी होने के साथी आदर्श आचार संहिता लागू हो जाती है. चुनावी प्रक्रिया पूर्ण होने तक आदर्श आचार संहिता लगी रहती है. चुनाव की घोषणा से लेकर नतीजे आने तक आदर्श आचार संहिता लगी रहती है. चुनाव के नतीजे आने के बाद आधिकारिक घोषणा के साथ आचार संहिता की समाप्ति होती है.