नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना शनिवार को सुबह 8 बजे शुरू होगी. मतगणना के नतीजों को भाजपा प्रदेश कार्यालय पर दिखाने के लिए बड़ी स्क्रीन लगाई गई है. इसके साथ, अलग-अलग चैनलों पर नतीजे को लेकर पार्टी का पक्ष रखने के लिए करीब 40 केबिन बनाए गए हैं. इन केबिन में पार्टी के प्रवक्ता बैठकर नतीजों पर पार्टी का पक्ष रखेंगे. इसके आलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बड़े-बड़े कटआउट लगाए गए हैं.
पार्टी नेताओं के अनुसार, बाकी की तैयारी चुनाव नतीजों के रुझान देखने के बाद होगी. इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और दिल्ली बीजेपी के प्रभारी बैजयंत पांडा ने पार्टी के प्रवक्ताओं की बैठक की और सभी को टीबी डिबेट में संयम बरतने के सुझाव दिए. बैजयंत पांडा ने कहा; ''दिल्ली में लंबे समय के बाद हमारी (भाजपा) की सरकार आ रही है. आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता हार के चलते खीज निकालेंगे, उस पर रिएक्ट नहीं करना है.
AAP कार्यालय में भी नतीजे देखने के लिए लगाई गई स्क्रीन:चुनाव परिणाम को लेकर दिल्ली आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर बड़ा मंच बनाया गया है. साथ ही भीड़ को कंट्रोल करने के लिए बैरिकेडिंग भी की जा रही है. पार्टी नेताओं का कहना है कि सुबह के रुझान देखने के बाद बाकी की तैयारी होगी. माना जा रहा है कि चुनाव नतीजे आम आदमी पार्टी के पक्ष में आने पर कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय पहुंचेंगे.