नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा गोल मार्केट में चुनाव प्रचार के दौरान उनकी गाड़ी की टक्कर लगने से घायल युवाओं को लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है. घायलों के नाम अभिषेक, रोहित और विशाल हैं. तीनों के ही पैरों में चोट लगी है.
घायलों में से एक अभिषेक ने बताया कि हम लोग गोल मार्केट के लाल बहादुर सदन कालोनी में रहते हैं. वहां, आज दोपहर में अरविंद केजरीवाल का कार्यक्रम था. हम लोग केजरीवाल से सवाल पूछना चाहते थे. हम चाहते थे कि केजरीवाल ने युवाओं को रोजगार देने के लिए क्या काम किया. इसका जवाब केजरीवाल देते. पहले हमारे रोकने पर केजरीवाल के ड्राइवर ने गाड़ी रोकी. फिर जब हमने सवाल पूछना शुरू किया तो केजरीवाल ने ड्राइवर को इशारा किया कि गाड़ी आगे बढ़ाओ. ड्राइवर ने बिना हम लोगों को देखे गाड़ी आगे बढ़ाई, तो हम तीन लोग नीचे गिर गए और पैरों में चोट लगी.
केजरीवाल की गाड़ी की टक्कर से घायल हुए युवक अभिषेक (ETV Bharat) पहले पत्थर नहीं फेंका-घायल युवक: आम आदमी पार्टी के पत्थर फेंकने के आरोप को लेकर अभिषेक ने कहा कि जो हम लोग गिर गए थे, और केजरीवाल की गाड़ी नहीं रुकी, तब हम लोगों ने पत्थर फेंका. पहले पत्थर नहीं फेंका. वहीं, घायल युवाओं से लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में मिलने पहुंचे नई दिल्ली सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल ने जानबूझकर युवाओं के ऊपर गाड़ी चढ़वाई है. ताकि आगे से उनसे कोई सवाल न पूछे.
सवाल पूछने पर गाड़ी चलाने का इशारा: प्रवेश वर्मा ने कहा कि यह सभी युवा नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय निवासी हैं. गोल मार्केट के लाल बहादुर सदन में रहते हैं. लाल बहादुर सदन में रहने वाले और केजरीवाल से सवाल पूछने वाले युवाओं में शामिल मयंक ने बताया कि आज अरविंद केजरीवाल का लाल बहादुर सदन के आरडब्ल्यूए की ओर से चुनाव प्रचार का कार्यक्रम था. केजरीवाल को घर घर वोट मांगने आना था. हम लोग उस कार्यक्रम में पहुंचे. हमने केजरीवाल से सवाल पूछा तो हमें कार्यक्रम से निकाल दिया गया. फिर जब अरविंद केजरीवाल कार्यक्रम से बाहर निकले तो हमने वहां गाड़ी रोकी. पहले तो उनकी गाड़ी रुक गई. फिर जब हमने सवाल पूछे तो केजरीवाल ने ड्राइवर को गाड़ी आगे बढ़ाने का इशारा करते हुए गाड़ी निकालने ने के लिए कहा. फिर ड्राइवर ने बिना देखे हम लोगों पर चढ़ाते हुए गाड़ी आगे बढ़ा दी. इससे तीन लोगों को चोट लग गई.
अरविंद केजरीवाल पर पत्थर से हमला:बता दें कि विधानसभा चुनाव में हॉट सीट बनी नई दिल्ली क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अरविंद केजरीवाल शनिवार को क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए जा रहे थे, तो कुछ लोगों ने उन्हें काले झंडे दिखाए और केजरीवाल हाय-हाय के नारे लगाए. इसके बाद अरविंद केजरीवाल की गाड़ी चला रहे ड्राइवर ने रफ्तार तेज कर ली, इसमें दो लोगों को चोटें आई हैं. इस मामले पर अब बीजेपी और आम आदमी पार्टी एक दूसरे को आमने-सामने आ गए हैं. हालांकि दिल्ली पुलिस ने पथराव की घटना से इंकार किया है.
ये भी पढ़ें: