नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी (आप) नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को भाजपा के नई दिल्ली से उम्मीदवार प्रवेश वर्मा पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने प्रवेश वर्मा की संपत्ति में वृद्धि को लेकर सवाल खड़े किए और इसे जनता के सामने स्पष्ट करने की मांग करते हुए कहा, हर चुनाव में भाजपा किसी पोस्टर बॉय को आगे करती है, इस बार उनके पोस्टर बॉय प्रवेश वर्मा हैं.
उन्होंने प्रवेश वर्मा के हलफनामे का हवाला देते हुए कहा कि 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान उनकी चल संपत्ति 3.2 करोड़ रुपये थी, जो 2025 में बढ़कर 96.5 करोड़ रुपये हो गई. इसी अवधि में उनकी अचल संपत्ति भी 12 करोड़ रुपये से बढ़कर 19.1 करोड़ रुपये हो गई, जो 55 प्रतिशत की वृद्धि है. हम विधायक हैं और जानते हैं कि राजनीति में व्यस्तता के कारण कानूनी रूप से कमाई करने का समय नहीं मिलता. प्रवेश वर्मा की आय 2017-18 के 17 लाख रुपये से बढ़कर 2023-24 में 19.17 करोड़ रुपये हो गई. आखिर ऐसा कौन-सा जादू है जो उनकी संपत्ति को इस तरह बढ़ा रहा है.