दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'5 साल में 3 करोड़ से 96 करोड़…', सौरभ भारद्वाज ने प्रवेश वर्मा की संपत्ति पर उठाए सवाल - DELHI ASSEMBLY ELECTION 2025

दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रवेश वर्मा की संपत्ति को लेकर जमकर निशाना साधा है.

सौरभ भारद्वाज ने प्रवेश वर्मा की संपत्ति को लेकर उठाए सवाल
सौरभ भारद्वाज ने प्रवेश वर्मा की संपत्ति को लेकर उठाए सवाल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 20, 2025, 1:22 PM IST

नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी (आप) नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को भाजपा के नई दिल्ली से उम्मीदवार प्रवेश वर्मा पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने प्रवेश वर्मा की संपत्ति में वृद्धि को लेकर सवाल खड़े किए और इसे जनता के सामने स्पष्ट करने की मांग करते हुए कहा, हर चुनाव में भाजपा किसी पोस्टर बॉय को आगे करती है, इस बार उनके पोस्टर बॉय प्रवेश वर्मा हैं.

उन्होंने प्रवेश वर्मा के हलफनामे का हवाला देते हुए कहा कि 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान उनकी चल संपत्ति 3.2 करोड़ रुपये थी, जो 2025 में बढ़कर 96.5 करोड़ रुपये हो गई. इसी अवधि में उनकी अचल संपत्ति भी 12 करोड़ रुपये से बढ़कर 19.1 करोड़ रुपये हो गई, जो 55 प्रतिशत की वृद्धि है. हम विधायक हैं और जानते हैं कि राजनीति में व्यस्तता के कारण कानूनी रूप से कमाई करने का समय नहीं मिलता. प्रवेश वर्मा की आय 2017-18 के 17 लाख रुपये से बढ़कर 2023-24 में 19.17 करोड़ रुपये हो गई. आखिर ऐसा कौन-सा जादू है जो उनकी संपत्ति को इस तरह बढ़ा रहा है.

चुनाव आयोग पर भी साधा निशाना: सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा, अगर डोनाल्ड ट्रंप को यह टैलेंट पता चलता तो वह प्रवेश वर्मा को अपने शपथ ग्रहण समारोह में बुला लेते. भाजपा को यह कला जनता के साथ भी साझा करनी चाहिए ताकि गरीबों का भला हो सके.

इसके अलावा उन्होंने चुनाव आयोग और प्रशासन पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वे भाजपा के आदर्श नेता के लिए सभी नियमों को ताक पर रख रहे हैं. आम आदमी पार्टी ने भाजपा से इस मामले पर जवाब मांगा है और कहा है कि जनता को प्रवेश वर्मा की संपत्ति में हुई जादुई वृद्धि का सच जानने का अधिकार है.

यह भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details