दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में चुनाव प्रचार में उतरे सांसद व भोजपुरी फिल्म अभिनेता रवि किशन, झिलमिल कॉलोनी में की जनसभा - BJP MP RAVI KISHAN ON DELHI POLLS

दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनितिक पार्टियों की हलचल तेज हो गई है. हर पार्टी जीत का दावा भी कर रही है.

दिल्ली में चुनाव प्रचार में उतरे सांसद व भोजपुरी फिल्म अभिनेता रवि किशन
दिल्ली में चुनाव प्रचार में उतरे सांसद व भोजपुरी फिल्म अभिनेता रवि किशन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 26, 2025, 6:51 PM IST

नई दिल्ली: गोरखपुर के भाजपा सांसद व भोजपुरी फ़िल्म अभिनेता रवि किशन ने शाहदरा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार संजय गोयल के समर्थन में रविवार दोपहर 3:00 बजे झिलमिल कॉलोनी में जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा और लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील की.

रवि किशन ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की व्यवस्था को खराब कर दी है. दिल्ली में डबल इंजन की सरकार की जरूरत है. जिस तरीके से डबल इंजन की सरकार उत्तर प्रदेश में विकास कर रही है. इस तरीके से दिल्ली में डबल इंजन सरकार बनने पर दिल्ली में भी विकास होगा.

गोरखपुर के भाजपा सांसद व भोजपुरी फ़िल्म अभिनेता रवि किशन (ETV Bharat)

झुग्गी बस्तियों के लिए कुछ नहीं किया गया: रवि किशन ने कहा कि दिल्ली की झुग्गी बस्तियों में पूर्वांचल के लोग भारी संख्या में रहते हैं लेकिन झुग्गी बस्ती की हालत खराब है. यहां मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने एक तरफ जहां यमुना को प्रदूषित कर दिया है. वहीं दूसरी तरफ यूपी में 40 करोड़ लोग गंगा मैया में डुबकी लगा रहे हैं. रवि किशन ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने मन बना लिया है. दिल्ली में भी भाजपा की सरकार बनेगी.

दिल्ली विधानसभी चुनाव 2025 (ETV Bharat)

जनता ने भाजपा को जिताने का मन बना लिया: रवि किशन ने कहा कि दिल्ली में पिछले 27 साल से भाजपा को साशन करने का मौका नहीं मिला, दिल्ली की जनता ने कांग्रेस के 15 साल देखे, जब्कि आम आदमी पार्टी के 10 साल देखे. पिछले 27 वर्षों में कोई काम नहीं किया गया. इस बार दिल्ली की जनता ने भाजपा को 5 साल देने का मन बना लिया है.

आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला:बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब कुछ दिन का वक्त बाकी है. भाजपा, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच जमकर आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. हर पार्टी दूसरे पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही हैं. इसी बीच दिल्ली में तीनों पार्टियों के बीच पोस्टर वार भी शुरू हो गया है.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details