हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: कुमारी शैलजा का बीजेपी-आप पर निशाना, बोलीं- '10 सालों से दिल्ली का किया बुरा हाल' - DELHI ASSEMBLY ELECTION 2025

दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर कुमारी शैलजा ने बीजेपी-आप को घेरा है. शैलजा ने कांग्रेस की जीत का दावा किया है.

Delhi Assembly Election 2025
Delhi Assembly Election 2025 (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 26, 2025, 10:03 AM IST

Updated : Jan 26, 2025, 10:33 AM IST

हिसार:दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक बयानबाजियां जोरों पर है. ऐसे में राजनीतिक नेता अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. वहीं, कांग्रेस स्टार प्रचारक की लिस्ट में भूपेंद्र हुड्डा का नाम न होने पर भी कई सवाल उठने लगे हैं. जिस पर कुमारी शैलजा की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. शैलजा ने कहा कि स्टार प्रचारकों के लिए हाईकमान फैसला करती है. चुनावों को लेकर अलग-अलग जगह स्थान पर मिलते हैं. विपक्ष नहीं चुने जाने को लेकर कहा कि पार्टी हाई कमान तय करेंगे. वहीं, दिल्ली चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी पर भी शैलजा ने निशाना साधा है.

बीजेपी-आप पर शैलजा का निशाना: दिल्ली चुनाव को लेकर कुमारी शैलजा ने कहा कि बीजेपी व आप ने माहौल खराब कर दिया है. 10 सालों से दिल्ली का बुरा हाल कर दिया है. शीला दीक्षित के कार्यों को आज तक नहीं कर पाए. कुमारी शैलजा ने कहा कि दिल्ली में शराब घोटाला हुआ है. दिल्ली में कांग्रेस पार्टी अलग चुनाव लड़ रही है. वहीं, शैलजा ने दिल्ली विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत का दावा किया है.

कांग्रेस की हार पर शैलजा की सफाई: हरियाणा विधानसभा चुनावों में हुई हार को लेकर कमेटी बनाई थी. इसको लेकर शैलजा ने कहा कि कमेटी आगे काम कर रही है और पार्टी का इंटरनल मामला है. बैठक को संबोधित करते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की नीतियां जन सरोकार को देखते हुए बनाई जाती है. इसलिए कांग्रेस ने हमेशा गरीब, मजदूर, किसान व पिछड़ा वर्ग समेत तमाम वर्ग के लिए कल्याणकारी नीतियां लागू की. इसके विपरीत बीजेपी सरकार की नीतियों से हर वर्ग परेशान है.

Delhi Assembly Election 2025 (Etv Bharat)

शैलजा ने बीजेपी को घेरा: वहीं, सांसद कुमारी शैलजा ने नारायणगढ़ में हुई फायरिंग को लेकर भी बीजेपी को घेरा है. शैलजा ने कहा कि आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही है. फायरिंग से एक नेता की मौत हो गई और लोगों में दहशत है. आम नागरिक परेशान हो रहे हैं. लेकिन आपराधिक घटनाओं पर लगाम नहीं लग रही है. उन्होंने कहा कि अपराध करने वालों को कानून का खौफ नहीं है. शैलजा ने कहा कि बीजेपी की निष्क्रियता से महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है और बेरोजगारी व अपराध का ग्राफ भी निरंतर बढ़ता जा रहा है. युवा नशे की लत का शिकार हो रहे हैं. सरकारी विभागों में कई पद खाली हैं. युवा बेरोजगार है. लेकिन सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में अंबाला में बसपा नेता हरबिलास रज्जूमाजरा की गोली मारकर हत्या, गुस्साए लोगों ने लगाया जाम

ये भी पढ़ें:हरियाणा सरकार से बोर्ड-कॉरपोरेशन क्लर्क को मिली राहत, 21700 रुपए पे-बैंड लागू

Last Updated : Jan 26, 2025, 10:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details