नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव की हलचल के बीच राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग भी तेज होती जा रही है. इस बीच बुधवार को यूथ कांग्रेस की तरफ से आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ संसद मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. अरविंद केजरीवाल पर गुमराह करने और धोखा देने का आरोप लगाया है.
यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बीएनएस की धारा 316 और 317 के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. दिल्ली यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा ने बुधवार शाम पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में ये शिकायत दर्ज कराई. लाकड़ा का आरोप है कि आम आदमी पार्टी AAP ने अपनी योजनाओं के माध्यम से जनता को गुमराह किया है, और उनके साथ धोखा किया है. शिकायत में अनुरोध किया गया है कि भारतीय न्याय संहिता की धाराएं 316 और 317 के तहत मामला दर्ज किया जाए.
केजरीवाल की दो योजनाएं विवादों के घेरे में: लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन था, लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने अलग-अलग चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी की ओर से ऐलान की गईं संजीवनी और महिला सम्मान योजना विवादों के घेरे में आ गई हैं. बीजेपी और कांग्रेस ने इसे दिल्ली के लोगों के साथ धोखाधड़ी करार दिया है. दोनों पार्टियां अलग-अलग तरह से आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर हमलावर हैं.
भाजपा का आरोप:दक्षिणी दिल्ली से पूर्व बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने आम आदमी पार्टी पर महिला सम्मान और संजीवनी योजना के रजिस्ट्रेशन पर सवाल उठाए और इन दोनों को फ्रॉड बताया है, साथ ही इसके लिए आम आदमी पार्टी के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की हैं. उनका कहना है कि फर्जी तरीके से दिल्ली में रजिस्ट्रेशन चल रहा हैं. दिल्ली के मासूम लोगों को बरगलाया जा रहा है. जबकि सरकार ने ऐसी कोई योजना नहीं चलाई है. इसलिए आम आदमी पार्टी के नेताओं के खिलाफ FIR होना चाहिए.