नई दिल्ली: केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने दिल्ली भाजपा कार्यालय में एक पत्रकार वार्ता को सम्बोधित किया और अरविंद केजरीवाल एवं मनीष सिसोदिया सरकार की शिक्षा व्यवस्था के दावों की पोल खोली. मनीष सिसोदिया के पुत्र के लिए शिक्षा ॠण का सच उजागर किया और साथ ही पंजाब में सिद्धू मूसेवाला सहित अनेक राजनीतिक विरोधियों की सिक्योरिटी से खिलवाड़ की पोल खोली है.
रेल राज्य मंत्री सरदार रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि दिल्ली के पूर्वांचल द्वार आनंद विहार रेलवे-स्टेशन और सराय रोहिल्ला रेलवे-स्टेशन का विशेष उत्थान रेल मंत्रालय द्वारा कराया जाएगा और इनके परिसर किसी हवाई अड्डे के समान सुविधाओं के साथ चमकेंगे.
''दिल्ली की शिक्षा योजना की सफलता के कसीदे पढ़े जाते''सरदार रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा दिल्ली हो, या पंजाब हो, या देश का कोई भी चुनावी राज्य अरविंद केजरीवाल एवं मनीष सिसोदिया अपनी दिल्ली सरकार की शिक्षा योजना की सफलता के कसीदे पढ़ते नहीं थकते, जबकि यह एक सुपर फ्लाप योजना है. सरदार रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया खुद को शिक्षा योजना का जनक बताते नहीं थकते, पर सच यह है कि दिल्ली सरकार ने 12 साल की सत्ता में दिल्ली में ना कोई नया कॉलेज खुला, ना स्कूल, निजी कॉलेजों के साथ चलते हुए दिल्ली सरकार के जो दो विश्वविद्यालय हैं, उनका स्तर इतना कमजोर है कि खुद दिल्ली शिक्षा योजना के जनक मनीष सिसोदिया भी अपने बच्चों के पढ़ाने लायक नहीं समझते, और अपने बच्चों को कनाड़ा में पढ़ा रहे हैं.