दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में मतदान खत्म होने के बाद अब राजनीतिक दलों की बढ़ी धड़कनें, जानिए Exit Poll पर AAP, कांग्रेस और BJP ने क्या कहा? - DELHI EXIT POLL RESULTS 2025

एग्जिट पोल के नतीजों से दिल्ली में भाजपा की सरकार बन रही है. कुछ एग्जिट पोल में आप की सरकार बनती दिख रही है.

एग्जिट पोल 2025
एग्जिट पोल 2025 (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 6, 2025, 12:16 PM IST

Updated : Feb 6, 2025, 1:08 PM IST

नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव के बाद एग्जिट पोल के नतीजों से 27 साल बाद दिल्ली में भाजपा की सरकार बन रही है. 11 में से 8 एग्जिट पोल के अनुसार भाजपा की सरकार बन रही है. बाकी 3 एग्जिट पोल के अनुसार आम आदमी पार्टी की सरकार बनती दिख रही है. पोल ऑफ पोल के अनुसार भाजपा को 39 और आम आदमी पार्टी को 30 सीटें मिल रही हैं. 1 सीट से कांग्रेस का भी खाता खुलता दिख रहा है. इन नतीजों पर भाजपा गदगद है. वहीं आम आदमी पार्टी के नेता एग्जिट पोल को नकार रहे हैं. उनके मुताबिक दिल्ली में फिर से अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की ही सरकार बनेगी. पहले भी एग्जिट पोल के नतीजे गलत हुए हैं.

गलत होंगे एग्जिट पोल: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया दी है कि हमने यह दिल्ली का चौथा चुनाव लड़ा है. वर्ष 2013 और 2015 के एग्जिट पोल ने हमें हराया था. वर्ष 2020 में भी हमारी सीट कम दिखाई गई थी और 2025 के एग्जिट पोल में भी हमारी सीट कम दिखाई जा रही है. एक बड़े बहुमत से आप की सरकार बनने वाली है और ये सभी एग्जिट पोल गलत साबित होंगे.

वहीं आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने प्रतिक्रिया दी है कि अरविंद केजरीवाल भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे “एग्जिट पोल हमेशा से ही आप के लिए गलत साबित हुए हैं. हमने हमेशा स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाई है और इस बार भी ऐसा ही होगा. कुछ एग्जिट पोल हमें जीतते हुए दिखा रहे हैं, लेकिन मैं सभी से कहना चाहती हूं कि 8 फरवरी का इंतजार करें, अरविंद केजरीवाल भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे.

वीरेंद्र सचदेवा का दावा एग्जिट पोल से अधिक सीटें जीतेंगेःदिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि हम एग्जिट पोल के नतीजों का स्वागत करते हैं, लेकिन हम 8 फरवरी को इन ज्यादातर पोल को गलत साबित करेंगे. 8 फरवरी को हमारी जीत एग्जिट पोल से भी ज्यादा शानदार होगी. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में दिल्ली के मतदाताओं ने केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार और अराजकता को खत्म करने का फैसला किया है. मतदाताओं ने विकास की प्रतीक भाजपा के पक्ष में मतदान किया है.

एग्जिट पोल पर कांग्रेस की स्थितिःकांग्रेस जो पिछले कुछ चुनावों से दिल्ली की राजनीति में हाशिए पर चली गई थी. इस बार पोल ऑफ पोल में एक सीट कांग्रेस को मिलती दिख रही है. वहीं कुछ एग्जिट पोल में दो से तीन सीटें कांग्रेस को मिल रही हैं. कांग्रेस के नेताओं ने अभी तक एग्जिट पोल्स पर कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन पार्टी के लोगों का कहना है कि वे वास्तविक परिणामों का इंतजार कर रहे हैं. इस चुनाव में अन्य राजनीतिक दलों की स्थिति भी नगण्य ही मानी जा रही है. नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा कि 8 फरवरी का इंतजार करते हैं. हमने अच्छा चुनाव लड़ा है.

8 फरवरी के परिणाम पर टिकी निगाहें:मतदान के बाद अब सबकी निगाहें 8 फरवरी पर टिकी हैं, जब दिल्ली विधानसभा चुनाव के वास्तविक नतीजे आएंगे. ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या एग्जिट पोल सही साबित होते हैं या एक बार फिर से आम आदमी पार्टी ऐतिहासिक जीत हासिल करती है. भाजपा के लिए यह चुनाव सत्ता में वापसी का सुनहरा अवसर साबित हो सकता है, जबकि आम आदमी पार्टी के लिए अपनी पकड़ बनाए रखने की परीक्षा होगी. क्या दिल्ली की जनता एक बार फिर अरविंद केजरीवाल पर भरोसा जताएगी या इस बार सत्ता परिवर्तन देखने को मिलेगा. इसका जवाब 8 फरवरी को ही मिलेगा.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Feb 6, 2025, 1:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details