नई दिल्ली: राजधानी में ठंड का प्रकोप जारी है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं शीतलहर और कोहरे के कारण भी जनजीवन प्रभावित हो रहा है. इस बीच प्रदूषण में भी बढ़त देखी गई है. मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार सुबह सात बजे तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं आज अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
उधर एनसीआर में फरीदाबाद में सुबह तापमान 10 डिग्री सेल्सियस, गुरुग्राम में 8 डिग्री सेल्सियस, गाजियाबाद में 9 डिग्री सेल्सियस, ग्रेटर नोएडा में 10 डिग्री सेल्सियस और नोएडा में 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार इसके बाद 28 से 31 जनवरी तक अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 से 9 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. साथ ही आंशिक रूप से बादल भी छाए रह सकते हैं.
वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, शनिवार सुबह दिल्ली का औसत एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 408 दर्ज किया गया जो कि गंभीर श्रेणी में आता है. वहीं फरीदाबाद में 295, गुरुग्राम में 321, गाजियाबाद में 381, ग्रेटर नोएडा में 363 और नोएडा में एक्यूआई 368 दर्ज किया गया. इसके अलावा दिल्ली के शादीपुर इलाके में 454, एनएसआईटी द्वारका में 403, आईटीओ में 409, सिरी फोर्ट में 443, मंदिर मार्ग में 441, आरके पुरम में 474, पंजाबी बाग में 436, लोधी रोड में 428, मथुरा मार्ग में 406, जेएलएन स्टेडियम में 465 और नेहरू नगर में एक्यूआई 484 दर्ज किया गया है.